RAIPUR. छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग महिला यात्रियों की सेफ्टी के लिए एक नई पहल शुरू करने जा रहा है। यात्री बसों में महिलाओं एवं स्कूल बसों में विद्यार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए विभाग पैनिक बटन लगाने की तैयारी है। बस में किसी प्रकार की दुर्घटना, छेड़छाड़ होने पर पैनिक बटन दबाने से तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना मिल जाएगी। साथ ही बसों का लोकेशन, स्पीड आदि का भी पता चल जाएगा। जीपीएस सिस्टम का कंट्रोल रूम डायल 112 के कार्यालय में तैयार किया गया है।

परिवहन विभाग के अनुसार इससे महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी। प्रदेश में कुल 12 हजार बसें संचालित हो रही हैं, जो प्रदेश के हर कोने तक जाती है। इसके अलावा राज्य में लगभग 6000 स्कूल बस भी संचालित है। पैनिक बटन और जीपीएस के लगने से बस संचालकों की मनमानी में भी रोक लगेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुरूप परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में विभाग द्वार बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस नई व्यवस्था से स्कूल बस के रूट में भी मैप रहेगा ताकि स्कूल बस यदि बच्चों को लेकर निर्धारित रूट के अलावा कहीं जाये तो ऑटोमैटिक अलर्ट आ जाये। कंट्रोल रूम में शिफ्ट के अनुसार चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी जो लगातार बस को मॉनिटर करते रहेंगे।

ऐसे काम करेगा पैनिक बटन
बस के यात्री किसी प्रकार की दुर्घटना या आपातकाल स्थिति में पैनिक बटन का उपयोग करेंगे। बटन के दबते ही पुलिस कंट्रोल रूम व परिवहन कंट्रोल रूम को सूचना मिल जाएगी व नजदीकी पुलिस थाने के कर्मचारी तत्काल बस तक पहुंचकर यात्रियों की मदद के लिए उपस्थित हो जाएंगे।






































