KANPUR. उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक विचलित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यहां तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र स्कूल की पहली मंजिल की रेलिंग पर चढ़कर नीचे कूद गया। यह घटना 19 जुलाई की है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर चल रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा स्कूल की बिल्डिंग की पहली मंजिल पर आता है। इसके बाद वह रेलिंग पर चढ़ने की कोशिश करता है और कुछ ही सेकंड के अंदर वह रेलिंग से खड़े होकर नीचे कूद जाता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि घटना के समय नीचे आस-पास अन्य छात्र और शिक्षक भी मौजूद थे। मगर, किसी की भी नजर उस बच्चे की हरकत पर नहीं गई। जैसे ही वह जमीन पर गिरता है, तब उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी वहां पहुंचते हैं और आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाते हैं।

बताया जा रहा है कि बच्चे के मुंह और पैर में चोट आई है। मगर, बच्चे की हालत ठीक है। उसका इलाज किया जा रहा है। बच्चा बाबूपुरवा इलाके का रहने वाला है। घटना किदवई नगर थाना स्थित डॉक्टर वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर की है। बच्चे के परिजन सुबह उसे स्कूल छोड़कर गए थे।

दोपहर में स्कूल में लंच के दौरान यह बच्चा रेलिंग पर चढ़ गया। स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि इस दौरान नीचे कुछ बच्चे स्केटिंग कर रहे हैं, तो कुछ इधर-उधर दौड़ते भागते हुए खेल रहे हैं। मगर, न जाने इस बच्चे ने क्या सोचा, वह पहली मंजिल से नीचे कूद गया।

अभी तक यह पता नहीं चला है कि वह किसी बात से परेशान था या उसने शैतानी की वजह से छलांग लगाई थी। वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि स्कूल की लापरवाही के चलते ये हुआ है। स्कूल के टीचर्स और कर्मचारियों को ध्यान रखना चाहिए था।








































