SAKTI. सक्ती जिले में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया जहां सकरेली फाटक पार करने के दौरान रेलवे ट्रैक पर ओवरलोड ट्रक ओएचई तार के संपर्क में आ गया। इससे ट्रक में भीषण आग लग गई। ड्राइवर ने ट्रक से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात लगभग 11 बजे तार से भरी एक ओवरलोड ट्रक सकरेली फाटक को पार कर रही थी । इस दौरान ट्रक ओएचई तार की चपेट में आ गई और उसमें भीषण आग लग गई।
कुछ ही देर में आग की लपटे तेजी में फैलने लगी और पूरी ट्रक जलने लगी। ट्रक चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली। इसके बाद लगभग आठ घंटों तक नेशनल हाईवे पर जाम लगा रहा। वहीं रेलवे ट्रैक में ट्रेनों का आवागम भी बंद किया गया। हादसे के बाद रेलवे टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति सुधरने पर आवागमन दुबारा शुरू किया गया ।
ट्रैक में आग लगने से ट्रेन रूट बाधित रहा। लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही नेशनल हाईवे सड़क पर भी घंटों वाहनों की लंबी कतार लगी रही । सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घंटों कड़ी मसकत के बाद दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाया गया। इसके बाद जेसीबी की सहायता से ट्रक को रेलवे ट्रैक से बाहर निकाला गया।