BHILAI. बागेश्वर धाम सरकार नाम से विख्यात पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सितंबर महीने में तीन दिवसीय हनुमान कथा कार्यक्रम के लिए भिलाई आ रहे हैं. इस दौरान सुबह से दोपहर तक बाबा का दिव्य दरबार भी लगेगा, जिसमें बागेश्वर बाबा हनुमान भक्तों के लिए पर्चे लिखेंगे. इस कार्यक्रम से पहले बागेश्वर बाबा के दिव्य दरबार को मात्र माइंड रीडिंग कला बताने वाली सुहानी शाह 11 जुलाई को मोटिवेशनल सेमिनार के लिए भिलाई आ रही हैं.
बता दें बागेश्वर बाबा जब से अपने दिव्य दरबार के लिए सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं. तभी से अलग-अलग समाचार चैनलों में जाकर माइंड रीडर और मोटिवेशनल स्पीकर सुहानी शाह इसे महज एक कला बता रही हैं. उन्होंने तो ये तक दावा किया है कि बागेश्वर बाबा जैसे चमत्कार वो भी माइंड रीडिंग के जरिए दिखा सकती हैं. इसी कारण बजरंगदल सुहानी शाह पर करोड़ों हिन्दुओं की आस्था को अंधविश्वास कहकर ठेस पहुँचाने का आरोप लगाते हुए, उनके भिलाई आने का विरोध कर रही है.
GO_BACK_SUHANI_SHAH के लगाए पोस्टर
सुहानी शाह 11 जुलाई को माइंड रीडिंग और मोटिवेशनल सेमिनार शो के लिए होटल अमित पार्क सुपेला में शाम 07:00 बजे आ रही हैं. इससे पहले बजरंगदल ने GO_BACK_SUHANI_SHAH के पोस्टर लगाए हैं.
बागेश्वर धाम सरकार भी आ रहे भिलाई
बोल बम सेवा समिति द्वारा बाबा बागेश्वर के 3 दिवसीय हनुमान कथा का आयोजन सितंबर महीने में भिलाई में किया जा रहा है. जिसमें बागेश्वर धाम सरकार द्वारा दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा.