BHILAI. भिलाई नगर में 22 जुलाई शनिवार को स्टील सिटी प्रेस क्लब द्वारा “प्रेस से मिलिये” कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी व जिले के पत्रकार आपस में रूबरू होकर अपने-अपने क्षेत्र के अनुभवों को साझा करेंगे।
इसी कड़ी में पत्रकारों को सूचना का अधिकार कानून से संबंधित जानकारी दी गई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सूचना आयुक्त धनवेन्द्र जायसवाल उपस्थित हुए।
इस दौरान सूचना का अधिकार प्राप्त करने व इसके सदुपयोग के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि प्रशासन के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए यह कानून बनाया गया था। सन 1993 में राजस्थान के एक संगठन एमकेएसएस द्वारा इस कानून को लाने के लिए पूरे देश में आंदोलन चलाया गया था। इसके बाद 2003 में पहली बार पूरे देश में 2005 में पूर्ण तरीके से अस्तित्व में आया। इस कानून को लाने का उद्देश्य भ्रष्टाचार रोकना और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाना था।
राज्य सूचना आयुक्त धनवेन्द्र जायसवाल का मानना है कि इस कानून के सदुपयोग से ज्यादा दुरुपयोग हो रहा है। जिस तरह दहेज कानून का दुरुपयोग किया जा रहा है, आज वही स्थिति सूचना का अधिकार कानून की है। इस कानून को और भी सशक्त व बेहतर बनाने की आवश्यकता है।
आयुक्त को वह अधिकार भी दिया जाना चाहिए, जिससे वह सूचना का अधिकार कानून का गलत इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई भी कर सकें। कोई भी व्यक्ति आरटीआई के तहत जानकारी मांगे तो उसे 30 दिनों के अंदर पूरी जानकारी देने का प्रावधान है। साथ ही जानकारी न मिलने पर राज्य सूचना आयोग में प्रथम अपील शिकायत भी की जा सकती है।
इस आयोजन में आरटीआई के बारे में एक खास बात यह बताई गई कि जनता लिखित जानकारी के के साथ ही साथ नमूने के तौर पर उससे संबंधित मटेरियल व मॉडल के सैंपल भी मांग सकती है। जैसे कि किसी बिल्डिंग या सड़क में उपयोग किये जाने वाली रेत, गिट्टी, सीमेंट आदि।
इस दौरान स्टील सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष आनंद ओझा, वरिष्ठ पत्रकार शिव श्रीवास्तव तीरंदाज के संपादक मयंक चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र सिंह, हरिभूमि के स्थानीय संपादक आलोक तिवारी, पत्रिका के स्थानीय सम्पादक देवेंद्र गोस्वामी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र सिंह, न्यूज़बाजी के संपादक निलेश त्रिपाठी, दिनेश चौहान, मिथलेश ठाकुर, अनुभूति ठाकुर, विमल शंकर झा, मनीष चौबे, अनिल साकरे, आरपी सिंह, बीरेन्द्र शर्मा, मुकेश बनवासी, अतुल शर्मा, शमशुद्दीन खान, शमसीर शिवानी, अश्वनी त्रिपाठी, पं. विनोद चौबे, दिनेश पुरवार, एसके चौबे, अनिल गुप्ता, कोमेन्द्र सोनकर, कृष्णकांत साहू व अन्य गणमान्य पत्रकार उपस्थित रहे।