RAIPUR . NIRF, IIC फोर स्टार, NBA तथा NAAC की अव्वल सूची में शामिल श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (SSIPMT) रायपुर ने एक बार फिर अपनी उपलब्धियों से जीत का परचम लहरा है। SSIPMT के फाइनल ईयर के छात्र मनप्रीत सिंह सलूजा का देश की अग्रणी संस्था भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ है। मनप्रीत ने गेट परीक्षा में ऑल इंडिया में 315 रैंक हासिल किया है।
मनप्रीत ने संस्था में उपलब्ध सुविधाओं मसलन आइडिया लैब, लाइब्रेरी, निरंतर चलने वाले विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम, MoUs, ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट एक्टिविटीज एवम् रिसर्च ओरिएंटेड प्रोग्राम्स का समुचित लाभ उठाते हुए अपनी तैयारी की थी। मनप्रीत के पिता इंद्रजीत सिंह सलूजा एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं तथा इनकी माता रजनी सलूजा ग्रिहणी हैं। मनप्रीत ने ये मुकाम हासिल कर संस्था के साथ साथ अपने माता पिता का नाम रोशन कर दिया है।
इस शानदार उपलब्धि पर संस्था के चेयरमैन (बीजी) निशांत त्रिपाठी ने मनप्रीत को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्था के शिक्षक न सिर्फ सेमेस्टर परीक्षाओं की बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की भी समुचित तैयारी कराते हैं। प्राचार्य डॉ आलोक जैन, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ जेपी पात्रा व शिक्षकों ने मनप्रीत को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।