TIRANDAJ.COM. सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के 1500 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर 10वीं पास अभ्यार्थी आज से 21 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
निर्धारित पदों की संख्या
स्टॉफ सिलेक्शन कमिशन ने कुल 1558 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिनमें मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के कुल 1198 पद निर्धारित हैं, वहीं हवादार के लिए 360 पद तय किए गए हैं। इन पदों के लिए 10वीं पास अभ्यार्थी भी आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार SCC के ऑफिसियल साइट में जाकर शिक्षा संबंधी जानकारी ले सकते है।
इतनी होगी आयु सीमा
स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) के भर्ती हेतु उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष तक तय की गई है।
ऐसे होगा चयन
स्टॉफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा / फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट क्लियर करना होगा। वहीं चयनित होने पर उम्मीदवारों को 34500 से लेकर 88500 रुपए तक की सेलरी प्रतिमाह दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार को स्टॉफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) के विभागीय वेबसाइट ssc.nic.in में जाना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा। अब आवेदन भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इन सब के बाद अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदन पत्र जमा करने का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।