RAIPUR. पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में महिलाओं पर हुए अत्याचार एवं व्यापक हिंसा हुई। इसके लिए भारतीज जनता पार्टी ने जांच समिति बनाई थी, जिसकी संयोजक छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय को बनाया गया है।
जांच के बाद सरोज पाण्डेय ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। सरोज पाण्डेय ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि संयोजक होने के नाते मैंने पार्टी अध्यक्ष को बताया कि ममता के अफसरों ने बंगाल को एक अराजक प्रदेश बना दिया है।
सरोज पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर हमारी टीम पश्चिम बंगाल के दौरे पर गई। विशेष तौर पर हमने महिलाओं से भेंट मुलाकात की। हमारी टीम ने जांच में पाया कि ममता सरकार द्वारा खुले तौर पर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। महिलाओं को उनके अधिकार नहीं दिए जा रहे हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत में जो अधिकार हैं, जो चुनाव जीतकर आ रहे हैं, उनको उनका अधिकार नहीं मिल रहा है। महिलाओं के साथ अमानवीय कृत्य किया जा रहा है। एफआईआर कराने जाओ तो एफआईआर लिखी नहीं जाती है। ममता बनर्जी की सरकार इसमें लिप्त है, जो पूरी तरह अलोकतांत्रिक और अमानवीय है।
नड्डा बोले- राजनीतिक विरोधियों के प्रति असंवेदनशील है बंगाल सरकार
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान महिलाओं पर की गई हिंसा और अत्याचारों के बारे में जांच के लिए गठित भाजपा की समिति ने रिपोर्ट सौंपी है।
यह रिपोर्ट पश्चिम बंगाल में अराजकता की स्थिति और राजनीतिक विरोधियों के प्रति राज्य सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। भाजपा जनता के इस दमन को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। बता दें कि महिला सांसदों की समिति से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाले पार्टी के तथ्यान्वेषी दल ने भी बंगाल का दौरा किया था और हिंसा के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी।