RAIPUR. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियों में भर्ती की जा रही हैं। इसके तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सुपरवाईजर के 440 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई हैं।
इन रिक्त पदों पर नियुक्ति परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित की जाएगी।
इस पद के लिए केवल छत्तीसगढ़ की मूल निवासी महिला ही पात्र मानी जाएगी। परीक्षा खुली सीधी भर्ती और परिसीमित सीधी भर्ती के माध्यम से ली जाएगी।
परीक्षा में खुली सीधी भर्ती के लिए कुल 220 पद हैं, जसिके लिए सभी वर्गों की महिलाएं पात्र होंगी। इसी तरह परिसीमित सीधी भर्ती में भी 220 पद हैं, जिसमें आंगनबाड़ी में कार्यरत कार्यकर्ता आवेदन कर सकेंगी।