DURG. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हो रहीं जनहित से जुड़ी समस्याओं निरंकुश प्रशासन, बढ़ते अपराधीकरण, बेतहाशा सड़क हादसे, महिला अत्याचार रोकने में विफलता, दुर्ग नगर निगम की भ्रष्ट नीतियों, शहर की बेतरतीब अव्यवस्था और रुके हुए विकास जैसे अनेकों संवेदनशील मुद्दों पर 20 जुलाई को वाले विशाल जंगी प्रदर्शन को लेकर भाजपा की तैयारी बैठक भाजपा कार्यालय में जिला में भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा की प्रमुख उपस्थिति में शनिवार को संपन्न हुई।
इन रास्तों से हो कर गुजरेगी भाजपा की रैली
इस दौरान आंदोलन में शहर के चारों मंडलों से शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं एवं आम जनों की उपस्थिति को लेकर चर्चा की गई। वहीं बैठक में नेताओं द्वारा शहीद (ग्रीन) चौक में चारों मंडलों के कार्यकर्ता और आमजन एकत्र होकर रैली के रूप में निकलकर पैदल मार्च करते हुए अग्रसेन चौक, तरुण टॉकीज, पोलसाय पारा चौक, फरिश्ता कॉम्प्लेक्स चौक, श्री राम चौक इंदिरा मार्केट से पुराना बस स्टैंड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और कलेक्ट्रेट का घेराव करने की जानकारी दी है।
वहीं जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि 20 जुलाई को होने वाला भाजपा का दुर्ग विधानसभा स्तरीय विरोध प्रदर्शन विशाल और जंगी होगा जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव शामिल होंगे। इस जंगी प्रदर्शन में शहर की गंभीर समस्याओं को लेकर दुर्ग विधायक और महापौर को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। साथ ही पदाधिकारी को सचेत किया गया है कि इस दौरान कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
बैठक में ये रहे उपस्थित
आयोजित बैठक में जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, दुर्ग शहर विधानसभा प्रभारी प्रीतम साहू, शहर विधानसभा कार्यक्रम प्रभारी एवं आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक शिव चंद्राकर, सदस्य कांति लाल बोथरा, वरिष्ठ भाजपा नेता चतुर्भुज राठी, मंत्री आशीष निमजे, प्रवक्ता दिनेश देवांगन, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा गजेंद्र यादव ,वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ शरद अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, डॉ सुनील साहू, विजय ताम्रकार, मदन वढ़ाई, आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनूप गटागट, युवा मोर्चा जिला महामंत्री मनोज शर्मा उपस्थित रहे.