BHILAI. भारतीय युवा वाहिनी दुर्ग छत्तीसगढ़ संगठन द्वारा सनातन धर्म के प्रति जागरूकता फैलाना और हिंदूओ को संगठित करने के लिए लगातार काम कर रहा है।
संगठन द्वारा हर मंगलवार को दुर्ग शहर के प्रत्येक वार्ड के हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ,आरती और खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया जाता है। इस संगठन के लोगों द्वारा धर्मांतरण से बचने व उससे सचेत होने की जानकारी दी जाती है। इसी के तहत आज दुर्ग स्थित दीपक नगर हनुमान मंदिर प्रांगण में हनुमान चालीसा के साथ महाआरती के दौरान लोगों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।
आरती के पश्चात हनुमान भक्तों को प्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरित की गई। संगठन में राहुल दीवान प्रदेश संयोजक, संजय साहू प्रदेश अध्यक्ष, विनोद देवांगन, मनीष शोभानी, नरेंद्र बिसेन, सन्नी राजपूत, मुरलीभद्रन, प्रेम शोभानीअनीवेश मिश्रा, टोमन साहू, रवि तिवारीज्ञानेश मिश्रा, चंद्रेश मानिकपुरी, सार्थक, भरत देवांगन, अशोक चंद्राकर , पवन भाटिया, सत्येन्द्र राजपूत, सोनू हज़ारे, रोशन तिवारी, मिशलेश साहू, दिनेश साहू, सनत साहूहीरक अन्दानी, सोना मजूमदार, जितेंद्र कलशी, संजय केशवानी, वार्ड पार्षद मीना सिंह, विजय जलकारे आदि लगभग ११ से १२०० सदस्य है जो संगठित हो कर धार्मिक जागरूकता में कंधा मिला कर कार्य कर रहे है.