SURGUJA. छत्तीसगढ़ के सुरगुजा जिले में NSUI के जिला उपाध्यक्ष द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दरअसल NSUI के जिला उपाध्यक्ष अफसर अली ने अपने पड़ोस में रहने वाली कक्षा 11वीं की एक छात्रा को पहले तो शादी का झांसा दिया और फिर उससे दुष्कर्म किया।
दूसरे से शादी करने की करता था बात
नाबालिग से दुष्कर्म के बाद आरोपी दूसरी युवती से शादी करने की बात करने लगा। इन सब का सदमा नाबालिग को बर्दास्त नहीं हुआ और वह आत्महत्या करने का विचार बनाने लगी। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो आरोपी और उसके पिता नाबालिग को 10 लाख रुपय देकर मामला शांत करना चाहते थे। लेकिन इस पर नाबालिग ने थाने पहुंचकर केस दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने NSUI के जिला उपाध्यक्ष और एक अन्य सहयोगी को धारा 376 और पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
होटल में किया दुष्कर्म
कोतवाली पुलिस के अनुसार नाबालिग ने केस दर्ज कराया कि अफसर अली के पिता मोहल्ले में लोगों का इलाज करते हैं। तभी एक दिन उसके नंबर में आरोपी ने मैसेज किया और इसके बाद उसने शादी की बात कही। जिसके बाद उसने अपने नाबालिग होने की बात बताई। लेकिन आरोपी उसे अपने जाल में फंसा लिया और अपने जन्मदिन पर मैनपाट के एक होटल में ले गया, जहां लगे CCTV कैमरे को बंद करवा दिए। इसके बाद वहां भी कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया।
पिछले 10 महीनों से करता रहा दुष्कर्म
वहीं अंबिकापुर में भी एक निजी होटल में पिछले 10 महीने में आरोपी ने नाबालिग से कई बार दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी के ऐसा करने पर नाबालिग कई बार स्कूल तक नहीं जा पाती थी। आरोपी नाबालिग से दुष्कर्म करने के बाद उसे टेबलेट भी खिला देता था। दुष्कर्म की घटना में सहयोगी नदीम के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद NSUI के जिला अध्यक्ष ने निकेत चौधरी ने अफसर अली को जिला उपाध्यक्ष के पद से निलंबित कर दिया है।