BHILAI. प्रतिभावान कलाकारों को मंच, मौका और सम्मान के उद्देश्य से कला-साहित्य अकादमी द्वारा उच्च स्तरीय संगीत समारोह का आयोजन किया जा रहा है । 23 जुलाई को सेक्टर-08 स्टील क्लब में आयोजित होने वाले संगीत समारोह में एकल गायन के साथ देश विदेश के प्रसिद्ध अंचल के संगीत दलों द्वारा सामूहिक गायन भी शामिल किया जाएगा।
अकादमी के महासचिव विभाष उपाध्याय ने बताया कि स्टील क्लब सेक्टर-08 के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में भिलाईवासियों को इस बार 100 से अधिक मधुर कंठ वाले गायकों की आवाज सुनने का अवसर मिलेगा। रविवार को शाम 06 बजे से इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी
संगीत समारोह की शुरुआत जूनियर डांसर रुद्र पाटीदार के नृत्य से होगी। इसमें प्रसिद्ध गायिका दीपिका सामंत के साथ गायक करण राज भाटिया अनुपम भट्टाचार्य प्रमोद खन्ना के एकल गीत रहेंगे।
संगीत का प्रशिक्षण देने वाली प्रसिद्द संस्थाएं
ताल, आरजू, छन्नो छाड़ा, कला निकेतन, स्वरलिपि, उड़ान – छोडी, रविंद्र निकेतन और कला साहित्य अकादमी। इस संगीत समारोह में किसी भी प्रकार की कोई बाध्यता नहीं है। इसमें हर उम्र वर्ग के स्त्री-पुरुष भाग ले रहे हैं।