BHILAI. छत्तीसगढ़ के भिलाई में सावन के महीने में जय हनुमान सेवा वाहिनी द्वारा हजारों की संख्या में कांवड़ यात्रा निकाली गई. इस दौरान सभी श्रद्धालु शिवनाथ नदी से जल लेकर देवबलोदा शिव मंदिर में भगवान शिव पर जल चढ़ाए हैं. इस कांवड़ पदयात्रा में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल हुए. और उन्होंने देवबलोदा में जलाभिषेक कर भगवान शिव से भिलाई वासियों की सुख, समृद्धि की कामना की है.
मिली जानकारी एक अनुसार सुबह 06:00 बजे शिवनाथ नदी दुर्ग में सभी शिवभक्तों ने स्नान किया. इसके बाद शिवनाथ तट पर स्थित शिवालय में पूजा करने के बाद, देवबलोदा स्थित भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिवनाथ नदी से जल लेकर पैदल कांवड़ यात्रा निकली गई. इसमें ब्व्हिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल हुए.
इस दौरान हजारों शिव भक्त इस कांवड़ यात्रा में पहुंचे थे. जगह-जगह पैदल कांवड़ यात्रा कर रहे शिवभक्तों का स्वागत किया गया. इस यात्रा में एक हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुई थी. भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव इस बीच पैदल कांवड़ यात्रा करते रहे. जगह जगह कांवड़ यात्रियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया है.
कांवड़ियों ने सेक्टर-4 में 11 ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन
इस दौरान सेक्टर-4 में कांवड़ियों के लिए 11 ज्योतिर्लिंगों की झांकियां लगाईं गई थी. इस झांकी को देखकर सभी शिवभक्त ने आराधना की और महादेव के जयकारे के साथ आगे बढ़ते रहे. इस दौरान साथ में डीजे भी बजता रहा. और कांवड़ यात्रा में आए श्रध्दालु जयकारा लगाकर आगे बढ़ते रहे. इस दौरान कई शिव भक्तों ने कांवड़ यात्रियों के शरबत, जूस और फल इत्यादि का सेवा भाव से इंतजाम करवा रहे थे.
देवबलोदा पहुंचकर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र समेत सभी कांवड़ यात्रियों ने जलाभिषेक किया. इसके बाद विधायक देवेंद्र ने भिलाई वासियों की ख़ुशी एवं समृद्धि की कामना की है.