BHILAI. भिलाई नागर में 23 जुलाई को कला एवं साहित्य के सरंक्षण, संवर्धन तथा प्रतिभावान कलाकारों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से को स्टील क्लब सेक्टर-8 में संगीत यामिनी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में देश दुनिया में प्रसिद्ध संगीत दलों के साथ गायकों शानदार प्रस्तुतियां दीं।
इस दौरान नव पदस्थ कार्यपालक निदेशक भि.इ.सं. पवन कुमार का कला-साहित्य अकादमी के संरक्षक योगेश अग्रवाल फिल्म तथा रंगमंच के अभिनेता एवं गायक व स्टील क्लब के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।
आयोजन में म्यूजिक देने वाले जे एम सी म्यूजिकल बैंड के डायरेक्टर साई चक्रवर्ती, वरुण चक्रवर्ती और उनकी बेहतरीन प्रतिभाशाली वादक कलाकार पार्थो चक्रवर्ती, बी डी आमोश, हुपेन्द्र हिरवानी, धर्मेन्द्र साहू ने लगातार ढ़ाई घंटे बिना रुके ओरिजिनल म्यूजिक बजाया।
भिलाई के प्रतिभाशाली कलाकार युवा परन राज भाटिया, दीपिका सामंत, अनुपम भट्टाचार्य ने एकल/युगल गीत, साथ ही रूद्रा पाटीदार सुपुत्र सचिव स्टील क्लब संतोष पाटीदार ने बेहतरीन डांस की प्रस्तुति दी। स्टील क्लब सदस्य प्रमोद खन्ना ने एकल गायन और कलावती सावंत ने युगल गीत प्रस्तुत किए।
प्रतिभागी गायन समूहों में कला-साहित्य अकादमी कार्यशाला समूह निर्देशक मनीषा मल्होत्रा ,रवींद्रसुधा निर्देशक विश्वजीत सरकार ,आरज़ू बैंड निर्देशक अजय लोंधे ,उडोनचोंडी़ निर्देशक सोमा बोस, ताल अकादमी निर्देशक दीपेन्द्र हाल्दार, छन्नोछाडा़ निर्देशक ममता सेन चौधरी, कला निकेतन निर्देशक बिजया रॉय, स्वर-लिपि निर्देशक सुमिता सरकार के निर्देशन में उत्कृष्ट प्रर्दशन कर सब का दिल जीत लिया । कार्यक्रम में योगेश अग्रवाल द्वारा एकल गीत प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में कई एकल गीत को ग्रुप में गाया गया जिससे यह कार्यक्रम और भी खास हो गया। एकल, युगल सामूहिक प्रस्तुतियां भी दर्शकों बेहद पसंद आई।
कार्यक्रम के प्रस्तुतियों और संयोजन को कार्यपालक निदेशक (का. एवं प्र.), भि.इ.सं. पवन कुमार तथा रायपुर से उपस्थित कला-साहित्य अकादमी के संरक्षक योगेश अग्रवाल फिल्म तथा रंगमंच के अभिनेता एवं गायक, फिल्म-मेकर नितेंद्र सिन्हा, गायक एवं अभिनेता जे.पी शर्मा, नगर-निगम अधिकारी, अशोक मिश्र, तीरंदाज से मयंक चतुर्वेदी ने बहुत सराहा।
इस पूरे कार्यक्रम का संचालन नितेश ठाकुर और मनीषा मल्होत्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रोडक्शन डिजाइन मणिमय मुखर्जी, विभाष उपाध्याय, सुरेश गोंडाले, जे.पी नायर ,स्टेज डिजाइन वरुण चक्रवर्ती, विकाश मेश्राम, श्रवण कुमार सहयोगी जगन्नाथ साहू, एक्सपर्ट मुज़िक एडवाईज़र दीपेन्द्र हलदर तथा दीपान्कर दास, प्रकाश संयोजन श्रवण कुमार, संत कुमार, ध्वनि संयोजन योगेंद्र साहू, प्रेक्षागृह नियंत्रण इप्टा से श्रीकांत और कनिष्क, वीडियो तथा लाइव प्रसारण वर्ल्ड टी.व्ही संयोजन विकाश मेश्राम, संजय पाटील ने किया। सम्पूर्ण आयोजन और संयोजन का प्रभार तथा समन्वयन कला-साहित्य अकादमी की ओर से अध्यक्ष शक्तिपद चक्रवर्ती, महा-सचिव विभाष उपाध्याय, डॉ. मनोज खन्ना,बबलू विश्वास, गुलाम हैदर मन्सूरी, रंगकर्मी/फिल्म अभिनेता, जेरी कोशी, रामचन्द्र सामंत, जगजीत सिंह भाटिया, पी भानुजी राव, इ. टी. सतीशन तथा स्टील क्लब समिति के पदाधिकारी डॉ. अशोक पांडा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मुकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष, समीर गुप्ता, अजय गजघाटे, संतोष पाटीदार, अरूप रॉय, सुनी सोनी, श्रीनिवास राव ने किया। उक्त सेंचुरियन प्रस्तुतियों के अवसर पर रजनीश झान्झी, पवन गुप्ता, नकुल महलवार, दल्ली रजहरा से मुकेश पटेल आदि जैसे प्रसिद्ध व ख्याति प्राप्त कलाकार भी मौजूद रहे।