BILASPUR. इनकम टैक्स चोरी करने के आरोप में बिलासपुर में इस्पात कारोबारी के ठिकानों पर आईटी ने छापेमार कार्यवाही की है। इस दौरान 20-25 गाड़ियों में सवार अधिकारियों की टीम फैक्ट्री, ऑफिस सहित अन्य जगहों की जांच में जुटी हुई है।
दरवाजा खटखटाकर सीधे घर में घुसे अधिकारी
आईटी विभाग टीम द्वारा बिलासपुर के हंसावीहार स्थित सत्या पॉवर उद्योगपतियों के ठिकाने के अलावा टिकरापारा में भी छापा मारा गया है। टिकरापारा स्थित रेलवे के बड़े ठेकेदार के सुबह दरवाजा खटखटाकर आधा दर्जन से अधिक अधिकारी घर के अंदर जाकर छानबीन करने लगे।
इसके अलावा सुबह से ही हंसाविहार स्थित उद्योगपति राम अवतार अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल और पवन अग्रवाल के निवास, कार्यालय और रतनपुर मार्ग स्थित सत्या पावर फैक्ट्री में भी आयकर टीम ने जांच शुरू कर दी। रेलवे ठेकेदार सुशील झांझरिया टैक्स चोरी का आरोप है। आधा दर्जन से अधिक टीम के कर्मचारियों द्वारा इनके यहां भी जांच की जा रही है।
20 से अधिक गाड़ियों में पहुंचे आईटी अधिकारी
जांच के लिए टीम में 15 से 20 सदस्य 20 से अधिक गाड़ियों में पहुंचे। वही कारोबारी के बंगले के सामने सेंट्रल रिजर्व फोर्स के जवानों को भी तैनात किया गया है। घर से किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। टीम के सदस्य एक साथ घर, कार्यालय और फैक्ट्री में जाकर दस्तावेजों की जांच कर रहे है।