BILASPUR. बिलासपुर के बिलासा गर्ल्स कॉलेज हॉस्टल परिसर में रहने वाले एक युवक ने अपनी मां और बहन के साथ मिलकर अपनी पत्नी को घसीटा और फिर बीच सड़क में उसकी पिटाई कर दी। मारपीट के बाद घायल महिला ने मायके वालों के साथ सिविल लाइन थाने में शिकायत की। पुलिस मामले में जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के बिलासा गर्ल्स कॉलेज परिसर में रहने वाली गृहणी हिना साहू ने शिकायत में बताया कि उसके ससुराल वाले उसके साथ मार-पीट करते है। शनिवार की शाम सात बजे के आसपास पारिवारिक विवाद को लेकर पति दीपक साहू, हास्टल वार्डन ससुर रत्थुराम साहू, ननद ज्योति, सास शकुंतला ने उसके साथ मारपीट की।
मायके वालों को इसकी जानकारी देने पर वे शनिवार की शाम घरघोड़ा से बिलासपुर आए। यहां उन्होंने स्वयंसेवी संगठन की निकिता पमनानी, ललिता लहरे और अन्नू विश्वकर्मा से संपर्क किया और अपनी बेटी की मदद करने को कहा। इसके बाद स्वयंसेवी संगठन की युवतियां भी वहां पहुंच गई। जिसके बाद इन लोगों ने घायल महिला का उपचार भी करवाया।
बहन का दर्द देख थाने पहुंचा युवक
मारपीट की जानकारी लगने पर हिना का भाई अपने मां और पिता के साथ घरघोड़ा पहुंचा। यहां पर नारी शक्ति की टीम को लेकर वह अपनी बहन के घर तो हिना दर्द से कराह रही थी। अपने भाई और मां-पिता को देखकर वह फूट-फूट कर रोने लगी। जब हिना के भाई ने अपनी बहन को वहां से लेजाना चाहा तो हिना के पति और ससुराल वाले विरोध करने लगे। इस दौरान वहां उनके बीच झूमा-झटकी भी हुई। इसके बावजूद युवक अपनी बहन को गोद में उठाकर थाने पहुंच गया।