RAIPUR. आगामी चुनाव से पहले सरकार और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एक बार फिर आमने-सामने हैं। 04 जुलाई को सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मचारी सरकार से अपने मांगों को पूरा करवाने के प्रयास में सड़कों पर उतरेंगे। यह अनिश्चितकालीन हड़ताल कर्मचारी नियमितीकरण, वेतन विसंगति, इलाज की सुविधा, भत्ता समेत कई अन्य समस्याएं को लेकर किया जा रहा है।
वही इस हड़ताल को लेकर प्रशासन ने भी हाथ खड़े कर दिए है। जिला चिकित्सालय दुर्ग द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें यह बताया गया है कि स्वस्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल के दौरान हॉस्पिटल द्वारा कौन-कौन सी सेवाएं नहीं दी जाएगी।
इसमें आपातकालीन सेवाएं जैसे प्रसव, नवजात गहन चिकित्सा इकाई ही संचालित की जाएगी। इसके अलावा ओपीडी स्टॉफ की कमी को देखते हुए हॉस्पिटल का समय भी प्रथम पाली सुबह 09 बजे से 01 बजे तक ही संचालित होगा।
आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर मेडिकल बोर्ड, दिव्यांग बोर्ड एवं फीवर क्लिनिक बंद रहेगा। हॉस्पिटल प्रबंधन ने इस आपात स्तिथि में मरीजों से सहयोग की अपील की है।