BILASPUR. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक निजी अस्पताल में घायल युवक की मौत के बाद जब परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू किया. तो इससे नाराज होकर अस्पताल स्टाफ ने परिजनों की जमकर पिटाई कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार मस्तुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बकरकुदा निवासी 25 वर्षीय निशु बर्मन सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद इलाज एक लिए उसे बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज शुरू होने स पहले ही निशु ने दम तोड़ दिया.
परिजनों का आरोप है कि इलाज शुरू करने से पहले हॉस्पिटल स्टॉफ द्वारा पैसे मांगे गए थे. जबकि परिजन निशु का इलाज शुरू करने की लगातार अस्पताल प्रबंधन से गुहार लगा रहे थे. इसे लेकर परिजनों और हॉस्पिटल स्टॉफ के बीच विवाद हो गया. इससे नाराज अस्पताल स्टॉफ ने निशु बर्मन के परिजन आदित्य बर्मन की जमकर पिटाई कर दी. जिससे आदित्य बर्मन घायल हो गया, इसके बाद उसे दुसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके कुछ देर बाद डॉक्टरों ने निशु बर्मन को मृतक घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों का गुस्सा और भी बढ़ गया. परिजन अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में देरी और लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में हंगामा करने लगे.
परिजनों के साथ आई भीड़ ने अस्पताल को घेर लिया. जिसके बाद 15 से अधिक पुलिस बल को अस्पताल आकर मामले को शांत करवाना पड़ा. पुलिस अफसर लगातार परिजनों को समझाइश देने में जुटे रहे. फिलहाल परिजन हॉस्पिटल स्टाफ के खिलाफ एफआईआर और मुआवजे की मांग पर अड़े हैं.