INDORE. चंद्रमा मकर राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 07:37 बजे से 09:09 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 31 जुलाई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशी के जातकों को अपने किसी परिचित व्यक्ति से मुलाकात करने का समय मिलेगा। किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा ना करें एवं किसी को उधार ना दें। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 2
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को सोच विचार कर ही इन्वेस्टमेंट करना चाहिए तथा व्यापार व्यवसाय की स्थिति को जांच परख कर ही आगे बढ़ना चाहिए ठीक रहेगा। अपने घनिष्ठ मित्र से सहायता मिल सकती है। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 7
मिथुन – मिथुन राशि के जातक को प्रापर्टी संबंधी लाभ मिलने के योग हैं, प्रॉपर्टी संबंधी व्यापार भी आपका अच्छा चलेगा। कोई नई पार्टी मिल सकती है एवं घर में प्रॉपर्टी से रिलेटेड फायदे हो सकते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 5
कर्क – कर्क राशि के जातकों के लिए आज का समय थोड़ा खराब हो सकता है इसलिए किसी से वाद विवाद ना करें थोड़ा घर से दूरी बनाए अच्छा रहेगा। किसी भी अभद्र व्यक्ति से चर्चा करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 3
सिंह – सिंह राशि के जातकों को अपने किसी सज्जन के साथ बाहर आना चाहिए एवं नए वकील की तलाश करनी चाहिए उचित रहेगा। किसी बड़े घटना से परेशान हो सकते हैं। ओम नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 1
कन्या – कन्या राशि के जातकों का वर्तमान समय ठीक है इसलिए बड़े इन्वेस्टमेंट में विचार कर सकते हैं। कहीं इन्वेस्ट करेंगे और सफलता हासिल करेंगे। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 6
तुला – तुला राशि के जातकों को किसी भी परिस्थिति में घर से दूरी नहीं बनानी चाहिए तथा आ रही समस्याओं का समाधान घर में ही खोजना चाहिए उचित रहेगा। किसी अनजान व्यक्ति पर पैसा लगाना हानिकारक हो सकता है। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें एवं शुभ अंक 8
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए एवं बाहर जाने से बचना चाहिए। किसी पुराने मित्र से मुलाकात आपके जीवन में तरक्की भर देगी तथा उसके द्वारा सही मार्ग मिलेगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभांक 4
धनु – धनु राशि के जातकों को संतान प्राप्ति के लिए धार्मिक क्षेत्र जा सकते हैं। किसी से कर्ज लेना आपका स्वभाव नहीं है इसलिए किसी से कर्ज ना ले एवं अपने सिद्धांतों पर चलें ठीक रहेगा। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 3
मकर – धनु राशि के जातकों का समय थोड़ा मिलाजुला हो सकता है युवा वर्ग को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिल सकते हैं किसी पर भरोसा करके बाहर ना जाए तथा अपने कार्य क्षेत्र में ही काम पूरा करें। ओम नमः शिवाय का जप करें। ॐ नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 6
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को किसी से वाद-विवाद नहीं करना चाहिए एवं अपने आस-पड़ोस के व्यक्तियों से भी चर्चा नहीं करनी चाहिए उचित रहेगा। आज अपने बॉस से कहासुनी हो सकती है तथा नौकरी पैसे से संबंधित नुकसान हो सकते हैं। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 4
मीन – मीन राशि के जातकों का समय अपने हाथ में रहेगा इसलिए बड़े अधिकारियों से अच्छी मुलाकात होगी इससे शासकीय कामकाज में आ रही बाधाओं का शमन होगा। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 1