INDORE. चंद्रमा तुला राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:33 बजे से 14:13 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 26 जुलाई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को स्वास्थ संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है तथा रुके हुए काम ना होने से टेंशन भी महसूस करना पड़ सकता है। माइग्रेन एवं सर्वाइकल का ध्यान रखें एवं खानपान का विशेष तौर पर ध्यान रखें ठीक रहेगा। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 5
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को आज ऊर्जा का संचार होगा तथा किसी अविवाहित सदस्य से मुलाकात होगी जो आपके लिए लाभकारी रहेगी। किसी भी काम में जल्दबाजी न करें अन्यथा कोई नुकसान हो सकता है। ओम् नारायणाय नमः का जप करें
शुभ रंग भूरा एवं शुभांक 7
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को आज कड़ी मेहनत करना चाहिए, जिससे आपके काम सफल होने वाले हैं। अपने नजदीकी दोस्तों से तालमेल रखें एवं अधिक मेल मुलाकात भी चालु करे। सकारात्मक विचारों से आगे बढ़ेंगे। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 9
कर्क – कर्क राशि के जातकों का दिन सुखद निकलेगा एवं व्यावसायिक गतिविधियां अच्छी चलेंगी, जिससे समय पर काम होने से मन प्रसन्न होगा तथाका लक्ष्य की प्राप्ति होने के योग बनेंगे। ओम नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभ अंक 4
सिंह – सिंह राशि के जातकों का योग्यता के अनुसार सफलता प्राप्त होगी, मूल्यवान वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। किसी भी काम में तुरंत निर्णय ना लेवे तथा बड़ों का साथ लेंगे तो उचित रहेगा। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 2
कन्या – कन्या राशि के जातकों को भावुकता में आकर कोई भी फैसला नहीं देना चाहिए तथा प्रभावशाली व्यक्ति से दूरी बनानी चाहिए उचित रहेगा। किसी भी निर्णय लेने के पूर्व थोड़ा प्रैक्टिकली सोचे तो आपको सही मार्ग प्राप्त होगा। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 6
तुला – तुला राशी के जातकों को भविष्य को लेकर चिंता बड़ेगी। अनजान व्यक्ति से मुलाकात होगी जो आपके भविष्य को संवारने में आपकी सहायता करेगा। वाहन खरीदने के योग हैं। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 9
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को बेहतरीन परिणाम प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास करना चाहिए तथा व्यवस्थित तरीके से कोई भी काम को हाथ में लेना चाहिए उचित रहेगा। मन मुताबिक कार्य जरूर हो सकता है परंतु उसके लिए आपको सही दिशा में काम करना जरूरी रहेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 1
धनु – धनु राशि के जातकों को वरिष्ठत एवं अनुभवी लोगों का साथ देना चाहिए तथा व्यवहारिक जानकारी भी रखनी चाहिए उचित रहेगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में आपका शांत एवं धैर्य रखना विजय दिला सकता है। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 4
मकर – मकर राशि के जातकों को किसी से उधार नहीं लेना चाहिए एवं अपने रखरखाव का ध्यान रखना चाहिए उचित रहेगा। व्यापार व्यवसाय की वृद्धि के योग रहेंगे तथा मन थोड़ा उत्साहित रहेगा, जिससे रुके हुए काम बनने के योग रहेंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभांक 6
कुंभ – कुंभ राशि के जातक इमोशनली ब्लैकमेल हो सकते हैं एवं किसी महिला द्वारा सताए जा सकते हैं। आज आपके खुशनुमा पल में कलह बनेगी एवं घर परिवार में वाद विवाद की स्थिति निर्मित होने से मन अशांत रहेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 4
मीन – मीन राशि के जातक आज अपनी चतुराई एवं बुद्धिमत्ता से कोई बड़ा काम निपटा सकते हैं एवं व्यापार व्यवसाय को अच्छे स्तर पर ला सकते हैं। कोई भी काम करने के पूर्व अपना दिमाग का प्रयोग करें उचित रहेगा एवं आर्थिक मामलों में सहायता प्राप्त होगी। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 7