INDORE. चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 07:32 बजे से 09:12 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 24 जुलाई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को परिवार के साथ अधिक समय बिताना पड़ेगा तथा गंभीर विषय पर विचार विमर्श हो सकता है, जिसके रिजल्ट सकारात्मक होंगे। कहीं बाहर जाना आपके लिए लाभकारी रहेगा। ओम गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 3
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को नए मित्रों की सहायता से बड़े काम पूरे होंगे तथा रुके हुए काम में भी गति आएगी। किसी पुरानी दुश्मनी समाप्त होने के योग रहेंगे एवं आज का दिन सुनहरा बीतेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 4
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों का पुराना कोई रुका हुआ काम हो सकता है तथा आ रही समस्याओं का निदान मिल सकता है। शासकीय कामकाज में गति आएगी तथा कागज संबंधित समस्त कार्य पूरा होने के योग हैं। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 5
कर्क – कर्क राशि के जातकों को व्यापार व्यवसाय में किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहिए तथा वाद-विवाद से दूरी बनानी चाहिए। अकारण विपत्ति आने पर थोड़ा धैर्य रखें तथा अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत बनाएं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 9
सिंह – सिंह राशि के जातकों को किसी वरिष्ठ व्यक्ति से मार्गदर्शन लेना चाहिए एवं अपने अटके हुए काम को पूरा करने के लिए सही योजना बनानी चाहिए। आ रहे व्यवधान पर चिंता व्यक्त करनी चाहिए उचित रहेगा। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 1
कन्या – कन्या राशि के जातकों को अपने बहुत से अच्छे व्यवहार रखने चाहिए अन्यथा कोई पेमेंट अटक सकता है। आपका व्यापारिक दृष्टिकोण बढ़ सकता है तथा किसी बड़े इन्वेस्टमेंट में अपना समय व्यतीत कर सकते हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 8
तुला – तुला राशि के जातकों को आज का दिन मिले-जुले प्रभाव वाला हो सकता है अनुभवी लोगों के साथ मुलाकात हो सकती है जो आपके लिए सकारात्मक विचारों के साथ साथ कार्यभार भी बढ़ाएगी। कोई अच्छे समाचार मिलेंगे। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 4
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को वरिष्ठ व्यक्तियों का साथ मिलेगा तथा आज योगा एवं व्यायाम करने का अवसर मिलेगा जिससे आपका मन तंदुरुस्त रहेगा, महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 3
धनु – धनु राशि के जातक उत्साहित बने रहे तथा बच्चों के साथ अधिक समय व्यतीत करें ठीक रहेगा। किसी राजनीतिक दल से जुड़ना आपके लिए लाभकारी हो सकता है एवं किसी बड़ी योजना में सम्मिलित हो सकते हैं। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 6
मकर – मकर राशि के जातकों को नए व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं जो आपके लिए लाभकारी रहेगी। कहीं बाहर जाकर व्यापार कर सकते हैं एवं अपने प्रिय जनों को संतुष्ट कर सकते हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग सिल्वर एवं शुभांक 8
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को आज उत्साहित बने रहना चाहिए एवं ग्रह स्थिति के अनुकूल कार्य करना चाहिए जिससे सकारात्मक संकेत प्राप्त होंगे। अपनी योजनाओं को सही तरीके से बनाइए तथा लोन मामले में जल्दबाजी ना करें। ओम हनुमते नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 5
मीन – मीन राशि के जातक आज चर्चा का विषय बन सकते हैं तथा कहीं अपमानित भी हो सकते हैं। रोजमर्रा की जिंदगी कार्य पूरे करें अथवा सुकून से अपना जीवन बिताएं एवं किसी भी विवाद में ना पड़े और किसी को अपशब्द ना कहें। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें ।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 7