INDORE. चंद्रमा कर्क राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:33 बजे से 14:13 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 19 जुलाई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को अपने नियमित कार्य को पूरा करने के लिए समय निकालना पड़ेगा तथा पुराने मित्रों से भेट करना पड़ेगी जो आपके लिए लाभकारी रहेगी। समय अनुकूल है इसलिए बड़े इन्वेस्टमेंट में जा सकते हैं। ओम गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 1
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को रिश्तो को अहमियत देनी चाहिए या घर परिवार में मांगलिक आयोजनों में जाना चाहिए अच्छा रहेगा। इसी प्रकार की प्रॉपर्टी को लेकर चिंता ना करें तथा अहम फैसले लेने के लिए बड़ों का आशीर्वाद लेना ठीक रहेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 7
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा तथा नौकरी संबंधी लाभ मिलेंगे। नौकरी में प्रमोशन के चांस भी बनने वाले हैं, इसलिए अपने बॉस से अच्छी वार्ता करें एवं कंपनी के काम से बाहर जाने में हिचकिचाए नहीं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 2
कर्क – कर्क राशि के जातक संतान को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते हैं परंतु उनके भविष्य की कामना के लिए कहीं इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं एवं पति-पत्नी के संबंधों को बढ़ाने का प्रयास कर सकते हैं। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 6
सिंह – सिंह राशि के जातक पुराने स्थान पर जाएंगे एवं प्राचीन धरोहरों का ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे। पुराने रीति-रिवाजों को लेकर धारणाएं बना सकते हैं तथा उस पर कोई शोध कार्य भी कर सकते हैं। युवा वर्ग को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलेंगे। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 7
कन्या – कन्या राशि के जातकों को विवाह संबंधी कार्यों में लाभ मिलेंगे एवं किसी पुराने मित्र से मिलने का योग रहेगा। व्यापार-व्यवसाय अच्छा रहेगा एवं माता पिता की सेवा में संलग्न हो सकते हैं। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 5
तुला – तुला राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। अपने किसी पारिवारिक सदस्यों की देखभाल में लगेंगे। अपने सगे संबंधियों के साथ अच्छा व्यवहार रखें, व्यापार को बढ़ाने के लिए अधिक प्रयास करते रहे उचित रहेगा। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 8
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है एवं अपने खानपान पर कंट्रोल रखना अभी जरूरी है। किसी मांगलिक आयोजन में जाएं तो अधिक मेल मुलाकात करने का प्रयास करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 9
धनु – धनु राशि के जातकों का आज समय खरीदी बिक्री में रह सकता है एवं सोना तथा आभूषण खरीद सकते हैं। परिवार में कोई मांगलिक आयोजन की खबर आपको प्रसन्न रख सकती है एवं मन में उत्साह पढ़ सकती है। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 3
मकर – मकर राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा तथा वर्तमान स्थिति आपके हाथ में रहेगी, इसलिए बड़े निवेश कर सकते हैं तथा के लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं। व्यापार संबंधी योजनाएं बनाएंगे उचित रहेगा। ओम गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 5
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा, इसलिए पति पत्नी के संबंध अच्छे बनेंगे तथा तलाक संबंधी आ रही समस्याओं का निदान होगा तथा कोर्ट कचहरी से निजात प्राप्त होगा। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 2
मीन – मीन राशि के जातकों को धन संबंधी योजनाओं के लिए किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए तथा स्वयंसे ही योजना बनानी चाहिए उचित रहेगा। सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना आपके लिए लाभकारी हो सकता है। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 1