INDORE. चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 17:34 बजे से 19:14 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 16 जुलाई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा तथा बड़ा इन्वेस्टमेंट करने की इच्छा होगी, इससे आप पुराने व्यापारियों से मुलाकात करेंगे और नए इन्वेस्टमेंट को मूर्त रूप देने का प्रयास करेंगे। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें। शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 8।
वृषभ – वृषभ राशि के जातक अपने नियमित काम को समय देने तथा महत्वपूर्ण कार्य को ना छोड़े उचित रहेगा। अपने लिए नए जीवन साथी की तलाश कर सकते हैं और किसी सही मार्ग को तलाशने का प्रयास कर सकते हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभांक 4
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को स्वास्थ संबंधी कुछ परेशानी आ सकती इसलिए खान-पान का ध्यान देना है। किसी एकांत जगह ना जाएं अन्यथा कोई जीव जंतु से परेशानी आ सकती है। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 3
कर्क – कर्क राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा तथा प्राकृतिक सौंदर्य में जाने की इच्छा जाहिर होगी। आज बड़े इन्वेस्टमेंट का समय है तथा नौकरी पैसे संबंधित लोगों को भी लाभ मिलने के योग हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 6
सिंह – सिंह राशि के जातकों को जल एवं खाली स्थान से दूरी बनानी चाहिए। राजनीतिक पक्ष में मन की बात ना करें तो उचित रहेगा, अन्यथा कोई बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है ग्रह अनुकूल नहीं होने से लंबी दूरी की यात्रा से बचे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 5
कन्या – कन्या राशि के जीवन में आज खुशनुमा पल प्रारंभ होगा तथा आत्मविश्वास में वृद्धि होगी एवं अपने निजी व्यवसाय में आगे बढ़ेंगे और आर्थिक लाभ भी प्राप्त करेंगे, जिससे रुके हुए काम बनेंगे। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 7
तुला – तुला राशि के जातकों को किसी बड़े व्यापारी से मुलाकात करनी चाहिए तथा अपने इन्वेस्टमेंट के प्लान को लोगों के सामने प्रस्तुत करना चाहिए सही रिजल्ट मिलने के योग हैं। अपना किसी निजी काम के संबंध में बाहर जा सकते हैं। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 6
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों का किसी व्यक्ति से संबंध करने के पूर्व मन घबरा सकता है, इसलिए देखभाल कर ही कोई संबंध करें तथा धन संबंधी विवादों से दूर रहे उचित रहेगा। आज किसी प्रॉपर्टी संबंधी लाभ मिलने के योग हैं। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 9
धनु – धनु राशि के जातक शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे तथा युवा वर्ग को प्रतियोगिता परीक्षाओं में लाभ मिलेगा और सही मार्गदर्शन मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 5
मकर – मकर राशि के जातकों को संतान के प्रति भावुकता बढ़ेगी एवं उनके लिए कोई गिफ्ट खरीद सकते हैं। आज खरीदारी करने का समय भी अच्छा है जिससे नए परिधान प्राप्त होंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 7
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को आज सामाजिक परिवेश में समय बिताने का अवसर मिलेगा तथा समाज में ही बड़ा पद मिलने के योग रहेंगे तथा अपने प्रतिद्वंदी शांत होंगे और अपना सपोर्ट करेंगे। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग स्लेटी एवं शुभ अंक 2
मीन – मीन राशि के जातक अपने घनिष्ठ मित्र से मुलाकात कर सकते हैं, और सगे संबंधियों के यहां जा सकते हैं। मांगलिक आयोजन में जाना भी आपकी सफलता को प्राप्त कराएगी। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 4