INDORE. चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 14:13 बजे से 15:54 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 13 जुलाई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को प्रेम संबंधों में थोड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है तथा दरार भी आ सकती है। महिला मित्रों से भी दूरी बनाए अन्यथा कोई हानि हो सकती है। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 8
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है परंतु शाम होते-होते दुविधाओं का नाश होगा तथा अपने निर्णय काम आएंगे और बड़ों का आशीर्वाद साथ होने से बड़े इन्वेस्टमेंट में भी फायदा होगा। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 5
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को आज नहीं अनुभूतियां होंगी तथा कला के क्षेत्र में अच्छे परिणाम सामने आएंगे। आज कार्य की अधिकता भी रहेगी परंतु सब काम सरलता से निपट जाएंगे। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 3
कर्क – कर्क राशि के जातक अपने काम में निरंतरता दिखाएंगे तथा नौकरी के क्षेत्र में आपको लाभ मिलेंगे और अपने बॉस को समझाने में सफल होंगे। आज आपके पियर ग्रुप से भी अच्छे संबंध रहेंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 2
सिंह – सिंह राशि के जातकों को माता-पिता का सहयोग मिलेगा और आज बड़े काम की व्यवस्था होगी तथा इन्वेस्टमेंट के लिए धन भी प्राप्त हो सकता है। आज किसी पुराने मित्र से भेंट भी आपमें ताजगी भरेगी। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 7
कन्या – कन्या राशि के जातकों यदि आज किसी प्रकार की चिंता करते हैं तो थोड़ा नुकसान होगा इसलिए प्रैक्टिकल जीवन बिताएं तथा प्रभावशाली व्यक्तियों से मुलाकात करें और सही निर्णय लेने का प्रयास करें। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 6
तुला – तुला राशि के जातक आज स्वास्थ्य की दृष्टि से थोड़े कमजोर साबित हो सकते हैं इसलिए खानपान का विशेष ध्यान रखें तथा शुभ परिणाम प्राप्त करने के लिए सही व्यक्तियों से मिले तो लाभ होगा। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 4
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातक आज लंबे समय से किसी काम में लग सकते हैं तथा राजनीति के क्षेत्र में आपको लाभ हो सकता है। अपने से बड़े व्यक्तियों का सम्मान करें अगर किसी से वाद-विवाद ना करें उचित रहेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 5
धनु – धनु राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलने के योग हैं युवा वर्ग को अपने अध्ययन और करियर के प्रति एकाग्रता बढ़ेगी तथा किसी मित्र के रूठने पर उसे मनाने में सफल होंगे। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 3
मकर – मकर राशि के जातक दैनिक गतिविधियों को व्यवस्थित करने में लगेंगे तथा परेशानियों को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ेंगे। कहीं बड़े इन्वेस्टमेंट हो सकते हैं जिससे आर्थिक लाभ मिलने के योग हैं। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 2
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को थोड़ी शारीरिक पीड़ाओं का सामना करना पड़ सकता है तथा स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी संशयात्मक स्थिति बन सकती है। रिश्तेदारों तथा पड़ोसियों से वार्तालाप करना थोड़ा लाभकारी हो सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभ अंक 7
मीन – मीन राशि के जातक पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियों से मुक्ति पाएंगे। साथ ही प्रभावशाली लोगों का सानिध्य मिलेगा, जिससे बड़े काम करने में उत्साह बढ़ेगा तथा भागदौड़ की अधिकता बनी रहेगी। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 1