INDORE. चंद्रमा वृश्चिक राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 09:08 बजे से 10:50 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 01 जुलाई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों का आज समय अनुकूल है, इसलिए बड़े इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तथा नए लोगों से साझेदारी भी बना सकते हैं। आज परिवार के साथ भी अधिक समय व्यतीत होगा जरूरी काम पूर्ण होने के योग हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 2
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को आर्थिक स्थिति का ध्यान रखते हुए कार्य करना चाहिए तथा बड़े इन्वेस्टमेंट के लिए विचार करना चाहिए उचित रहेगा। भावनाओं में बहकर कोई भी निर्णय ना लेवे नहीं तो कोई गहरा सदमा भी लग सकता है। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 6
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को थोड़ा स्वभाव में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है अन्यथा कोई वाद विवाद हो सकता है एवं घर परिवार से दूरी बनाए प्रापर्टी से रिलेटेड कोई भी चर्चा ना करें तो ठीक रहेगा अन्यथा कोई परिवर्तन नेगेटिव आ सकता है। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 5
कर्क – कर्क राशि के जातकों को कुछ नया करने के लिए अधिक परिश्रम करना चाहिए एवं लालच से दूर रहना चाहिए उचित रहेगा। धन का उचित प्रयोग करें तथा स्वास्थ्य में सुधार के लिए मेहनत करते रहे उचित रहेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 8
सिंह – सिंह राशि के जातकों को व्यर्थ की बातों में ध्यान नहीं देना चाहिए तथा किस से विवाद नहीं करना चाहिए। आज थोड़ा समय ठीक रहेगा इसलिए अपने कार्य पर ही ध्यान देने तथा लंबी दूरी की यात्रा भी कर सकते हैं, जिससे लाभ मिलने के योग हैं। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग ऑरेंज एवं शुभ अंक 7
कन्या – कन्या राशि के जातकों को नए लोगों से संपर्क बनाने चाहिए तथा छोटी-छोटी टीम के साथ काम करना चाहिए। आज सामाजिक संस्था से सम्मानित भी हो सकते हैं और सम्मान के अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं। आलस्य को त्याग कर आगे बढ़े लाभ होगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 3
तुला – तुला राशि के जातकों को परिवार के साथ अधिक समय बिताने चाहिए तथा लंबी दूरी की यात्रा भी करनी चाहिए। स्वास्थ्य ठीक रहेगा तथा पुरानी लंबी बीमारी का इलाज मिलने से भी मन प्रसन्न रहेगा। किसी मांगलिक आयोजन में जा सकते हैं। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 2
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को मांगलिक आयोजन में जाना पड़ेगा एवं किसी बड़े काम के लिए इन्वेस्टमेंट भी करने पड़ेंगे जो लाभकारी रहेंगे। शारीरिक समस्या घट सकती है तथा मन में उत्साह की वृद्धि होने के योग हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभ अंक 1
धनु – धनु राशि के जातकों को कोई भी काम अपने हाथ में लेने से पूर्व अपनी शक्तियों का ध्यान रखना चाहिए तथा अचानक किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास नहीं करना चाहिए। रुके हुए काम पर ध्यान देवें उचित रहेगा। ओम नमः शिवाय का जप करें। शुभ रंग बैंगनी एवं शुभांक 4
मकर – मकर राशि के जातकों को प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेना चाहिए एवं कड़ी मेहनत करना चाहिए अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे। किसी पुराने मित्र से बैठक में उत्साह वर्धन कर सकती है एवं नई दिशा प्रदान कर सकती है। ॐ गुरवे नमः का जप करें। शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 8
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को किसी धार्मिक स्थल की यात्रा करने को मिलेगा तथा नौकरी पैसे संबंधी लाभ मिलने के योग हैं। रोजगारोनमुखी कार्यभार अच्छे रहेंगे तथा किसी अनजान व्यक्ति से लाभ प्राप्त हो सकता है। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करे। शुभ रंग लाल एवं शुभांक 6
मीन – मीन राशि के जातकों को पुराने मित्र से मुलाकात होगी और अपने लिए या व्यापार के लिए आर्थिक कर्ज ले सकते हैं। आप पानी से थोड़ा सावधान रहें तथा लंबी दूरी की यात्रा से बच्चे अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। शिव मानस पूजा करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 4