RAIPUR. भाजपा हाईकमान ने छत्तीसगढ़ BJP किसान मोर्चा को धान खरीदी की सच्चाई गांव-गांव तक पहुंचाने का टास्क दिया है। इसके तहत भाजपा किसान मोर्चा पिछले पखवाड़े भर से प्रदेश के गांव-गांव में किसान चौपाल लगा रही है।
इसमें वो किसानों को इकट्ठा कर मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में किसानों के लिए शुरू की गई योजनाओं, धान खरीदी में किए जा रहे सहयोग की जानकारी दे रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार के किसानों के साथ किए गए वादाखिलाफी को भी उजागर कर रही है।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने बताया कि किसान चौपाल में किसान धान खरीदी में हो रही परेशानी, बारदाने की किल्लत, गोबर खाद लेने के लिए दबाव बनाने, बिजली के कनेक्शन नहीं मिलने, खाद की किल्लत आदि की शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 151 जगह पर किसान चौपाल लगाई जा चुकी है। किसान चौपाल में भारतीय जनता पार्टी के नेता धान खरीदी के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे सहयोग की जानकारी भी दे रहे है।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का आरोप है कि धान खरीदी का 80% पैसा केंद्र सरकार देती है लेकिन प्रदेश सरकार उसका पूरा श्रेय लेकर किसानों को दिग्भ्रमित कर रही है। भाजपा हाईकमान के निर्देश के बाद BJP किसान मोर्चा किसान चौपाल अभियान का विस्तार करने जा रही है । आने वाले दिनों में रायपुर जिले में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में महा किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा । कांग्रेस के किसान नेता चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चाहे कितने भी चौपाल लगा ले अपने राष्ट्रीय नेताओं को बुला ले लेकिन छत्तीसगढ़ का किसान यह अच्छे से जानता है कि भूपेश बघेल ने किसानों के लिए क्या किया है, क्या-क्या वादे पूरे किए हैं।
इधर डोंगरगढ़ में नकली खाद बनाने वालों पर कार्रवाई को लेकर बीजेपी ने प्रदर्शन किया है और कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा है। पिछले दिनों डोंगरगढ़ में नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पर प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की थी, जहां पर बड़ी संख्या में नकली खाद बनाने का सामान बरामद किया गया था, प्रशासन ने 59 क्विंटल नकली खाद को जब्त भी किया था। नकली खाद्य पर अब शहर में राजनीति भी तेज हो रही है। दोषियों पर अब तक कार्रवाई नहीं होने से नाराज भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रदर्शन किया तथा एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा पूर्व विधायक रामजी भारती ने आरोप लगाया है कि पिछले 4 सालों से शहर के रिहायशी इलाकों में नकली खाद बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही थी। फिर भी प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी, मीडिया कर्मियों द्वारा कृषि विभाग को अवगत कराने पर नाम मात्र कार्रवाई की गई है जबकि अब भी मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है, ऐसा संभव ही नहीं है की स्थानीय कांग्रेस नेताओं के बगैर जानकारी के नकली खाद की फैक्ट्री संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों के साथ हो रहे धोखाधड़ी को सहन नही करेगी, बीजेपी ने दोषियों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। जल्द कार्रवाई नहीं होने पर उनकी पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन तथा उग्र प्रदर्शन की चेतावनी प्रशासन को दी है।