RAIPUR. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को एक बार फिर रद्द कर दिया गया है। रेलवे के मुताबिक दुर्ग–भिलाई नगर के बीच ओवरब्रिज पर रेलवे 17 और 19 जुलाई को गर्डर लांचिंग का काम किया जाएगा। इस कारण 17 जुलाई की रात 1 बजे से 6.40 बजे और 19 जुलाई 11 बजे से 20 जुलाई 3.40 बजे तक काम चलेगा। इस वजह 9 ट्रेनें रद्द रहेंगी।
इसके अलावा 7 एक्सप्रेस ट्रेनें देरी से रवाना की जाएगी। एक ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जाएगा। रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत चलने वाली रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 17 एवं 20 जुलाई को रद्द रहेगी।
गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस, टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस, इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस, रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 एवं 19 जुलाई को रद्द रहेगी। इसके साथ ही गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 16 एवं 19 जुलाई को परिवर्तित मार्ग नौनपुर -जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।
रेलवे के मुताबिक अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस 15 जुलाई को 2 घंटे, मुंबई- हावड़ा एक्सप्रेस, पुणे-हटिया एक्सप्रेस, साई नगर शिरडी-पूरी एक्सप्रेस, बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 16 जुलाई को 3 घंटे, मुंबई –हावड़ा एक्सप्रेस 16 जुलाई को 1 घंटे देरी से रवाना होगी। ठीक इसी तरह दुर्ग-राजेंद्र नगर बिहार साउथ बिहार एक्सप्रेस 1 घंटे, गोंदिया-झारसुगूढ पैसेंजर स्पेशल 17 जुलाई को 1 घंटे की देरी से रवाना होगी।
बता दें कि महाराष्ट्र, पूणे, दिल्ली और उत्तर-प्रदेश से आने वाली एक्सप्रेस और मेल 7 से 8 घंटे देरी से चल रही हैं। कई बार ट्रेनें 10-10 घंटे तक लेट हो रही हैं। पिछले छह महीने के दौरान ऐसा एक दिन भी नहीं गुजर रहा है जब कोई न कोई ट्रेन घंटों लेट न हुई हो। हावड़ा-मुंबई सहित कटनी, दिल्ली से आने वाली ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बिगड़ गया है। यही वजह है कि अब यात्री ट्रेन का इंतजार करने की बजाय टिकट वापस भी करने लगे हैं।