BHILAI. आज फाउन्डेशन किंडर गार्टन में वन-महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को स्कूल में पर्यावरण सुरक्षा के बारे में बताया गया। फाउन्डेशन के बच्चों ने स्कूल में अपने नन्हें हाथों से पौधा रोपित किया। साथ ही पौधों के, पेड़ो के बचाव के लिये प्रतिज्ञा ली है। बच्चों को “पेड़ बचाओ – जीवन बचाओ” का संदेश दिया गया।
बच्चों ने इसे 04 नाटक के माध्यम से बड़े ही सुन्दर तरीके से समझाया साथ ही बच्चों ने कविता के माध्यम से भी अपनी भावानाओं को व्यक्त किया।
आज बच्चें हरे रंग के ड्रेस पहन कर स्कूल पहुंचे तो वहीं कोई बच्चे पेड़ बनकर आए, कोई चिड़िया बने और तोता बोली से कविता सुनाई।
आज सुबह का मौसम खुशनुमा था। जिसे देखते हुए बच्चों को आज स्कूल की तरफ से घूमने ले जाया गया था। वहीं बच्चों को स्कूल की तरफ से एक-एक पौधा तोहफा दिया गया। इस दौरान बच्चों ने कहा कि वे इसे अपने घर में लगाएंगे एवं पौधों की सुरक्षा करने का वचन भी दिया है।