KANPUR. उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शख्स दर्शन करने के लिए मंदिर गया। इस दौरान उसकी नई चप्पल किसी ने चोरी कर ली। इस बात से वह शख्स इतना आहात हुआ कि चोरी की एफआईआर दर्ज कराने सीधे थाने पहुंच गया। दबौली क्षेत्र के रहने वाले कांतिलाल निगम ने पुलिस से कहा कि साहब चप्पल चोरी हो गई है। उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।
साथ ही पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी 7 नबर की नीले रंग की एक्यूप्रेसर वाली चप्पल थी। इसे उसने ईमानदारी की कमाई से खरीदा था। मंदिर के बाहर से चप्पल के चोरी होने से वह बहुत दुखी है। कांतिलाल ने पुलिस से मांग की है कि उसकी चप्पल को जल्द से खोज निकाला जाए और आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाए।
बताते चलें कि सिविल लाइन स्थित भैरव बाबा मंदिर के बाहर से पीड़ित की चप्पल चोरी हो गई थी। वह रविवार को मंदिर में पूजा-अर्चना करने गया था। कांतिलाल ने मंदिर के पास ही एक दुकान से पूजा की सामग्री ली और वहीं पर चप्पल उतार कर रख दी थी।
मंदिर से बाहर लौटने पर उसने देखा कि उसकी चप्पलें वहां से गायब हैं। इसके बाद कांतिलाल ने आस-पास चप्पल को खोजा और लोगों से भी पूछा। मगर, कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद कांतिलाल ने कानपुर पुलिस के ई-पुलिस स्टेशन में चप्पल चोरी होने की एफआईआर लिखवा दी।
एफआईआर में पीड़ित ने लिखवाया है कि दो दिन पहले ही कड़ी मेहनत और ईमानदारी की कमाई से ये चप्पलें खरीदी थीं। ये चप्पलें एक्यूप्रेशर वाली नीले रंग की थीं। मंदिर परिसर में इस तरह की घटना होने से वह आहत हैं। जागरुक नागरिक होने की वजह से वह इस मामले की कार्रवाई चाह रहे हैं। कांतिलाल ने कहा कि ऐसी घटना दूसरे के साथ न हो इसलिए उन्होंने पुलिस में एफआईआर लिखवाई है।
चोर को पकड़ने की कोशिश करेगी पुलिस
वहीं, इस मामले पर पुलिस का कहना है कि चप्पल चोरी की एफआईआर लिखी गई है। पीड़ित से चप्पल खरीदने का बिल मांगा गया है। चोर को पकड़ने के साथ ही पुलिस चप्पल को खोजने की कोशिश करेगी। यह मायने नहीं रखता है कि चोरी छोटी है या बड़ी। चोरी के मामले में केस दर्ज करवाना सबका हक है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।