MOTIPUR. मोतीपुर में हुए सड़क हादसे में बाप-बेटे ने अपनी जान गंवा दी। जहां बाइक सवार पिता और 4 वर्षीय बालक कैप्सूल वाहन हाईवा की चपेट आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। वही पत्नी और बेटी भी घायल बताये जा रहे है जिनका उपचार झीट ग्राम पंचायत के अस्पताल में किया जा रहा है।
इस मामले की खबर मिलते ही मोतीपुर के ग्रामीणों ने मुआवजे और बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था की मांग की और सड़क जाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने हाइवा में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने हाइवा को रोड़ से हटाने की कोशिश की तो गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने भी लाठी चालाना शुरू कर दिया।
माहौल लगातार बिगड़ता देख इसे कंट्रोल करने के लिए अमलेश्वर थाना टीम, पाटन रानीतराई थाना की टीम और नायब तहसीलदार आलोक वर्मा मौके पर पहुंच गए। 08 घंटो तक वहां जाम लगा रहा। इसके बाद सीएम बघेल ने इस घटना में प्रत्येक मृतक के लिए 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की।
सीएम द्वारा की गई इस घोषणा के बाद भी ग्रामीण शांत नहीं हुए और सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े रहे। इस पूरे मामले में एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि मोतीपुर में पुलिस पर जिन ग्रामीणों ने पत्थरबाजी की है उनकी पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।