JAGDALPUR. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला में लगातार 48 घंटों से बारिश हो रही है. इस वजह से क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर है.
इस तूफ़ान का सबसे अधिक सर दक्षिण पश्चिम बस्तर में देखने को मिला है. बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिले में नदी-नालों के उफान पर आने से 50 से अधिक गांवों का तहसील और जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.
तो वहीं दूसरी ओर कांकेर जिला के पंखाजूर में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है. इस वजह से यहां के परलकोट क्षेत्र ग्रामीणों द्वारा बनाया गया अस्थाई पूल टूटकर बह गया है.
बीजापुर जिले में भोपालपटनम-हैदराबाद मार्ग में लगातार झमाझम बारिश होने की वजह से बीजापुर-तोएनार मार्ग में बोरजे नाला, बीजापुर-गंगालूर के बीच चेरपाल नाला, नेलसनार-मिरतूर के बीच मिरतूर नदी में बाढ़ आ गई और कई गांवों से जिला मुख्यालय का संपर्क टूट गया.