BHILAI. छत्तीसगढ़ी क्रांती सेना द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली को मनाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। क्रांति सेना द्वारा रविवार को भिलाई टाउनशिप में जबर हरेली रैली का आयोजन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ की परम्परा को बढ़ावा देने के उद्वेश्य से हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली के दिन जबरा हरेली रैली सुबह 10 बजे सेक्टर 6 सतनाम भवन से निकल कर टाउनशिप का भ्रमण् करते हुए रिसाली दशहरा मैदान में समाप्त होगी।
रेली में विभिन्न प्रकार की छत्तीसगढ़ की संसकृतियां जैसे, बस्तरिया मांदरिया नृत्य, पंती नृत्य, वंचल गेडी नृत्य, राउत नाचा, कर्मा नृत्य, डंडा नृत्य, अखाड़ा प्रर्दशन, सुवा नृत्य, कमार नृत्य, गमहतिया नाचा दल, बुढादेव कांसा अरपन के प्रादेशिक रथ के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य झांकियां लोगों को देखने मिलेगी।
क्रांती सेना के सदस्य भुषण साहु ने बताया कि को इस कार्यक्रम का आयोजन रविवार को हरेली के दिन सुबह 10 बजे से होगा। जिसमें सैकड़ो की संख्या लोग सामील होंगे।