MORADABAD. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कथित प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद उसे जहर पिला दिया। इसके बाद वह प्रेमिका को मरने के लिए उसके घर के दरवाजे पर छोड़ आया। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई, लेकिन मरने से पहले उसने वीडियो बयान दिया था, जो परिजनों ने रिकॉर्ड कर लिया था।
इस मामले में पुलिस ने भी भारी लापरवाही बरती। अलीशा के परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी अमान अंसारी 20 जुलाई की शाम अलीशा को बेहोशी की हालत में उनके घर के बाहर दरवाजे पर छोड़कर भाग गया था। परिजन ई-रिक्शा में अलीशा को लेकर कोतवाली मुगलपुरा पहुंचे।
मगर, वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उनकी मदद करने के बजाय टरका दिया। उन्होंने कहा कि पहले युवती का इलाज कराओ, रिपोर्ट तो बाद में भी दर्ज हो जाएगी। फिर परिजन अलीशा को ई-रिक्शा से ही जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए लेकर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने एक बार फिर कोतवाली पुलिस से अलीशा का बयान दर्ज करने के लिए कहा।
मगर, इस बार भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लेते हुए उन्हें टरका दिया। आखिर में थक हारकर परिजनों ने अपने मोबाइल में अलीशा का बयान रिकॉर्ड कर लिया। मौत से कुछ देर पहले अलीशा ने बताया कि उसे अमान अंसारी ब्लैकमेल कर रहा था और उसी ने उसे जहर दिया है।
युवती की मौत के बाद अब एसएसपी की सख्ती के चलते पुलिस हरकत में आई है। एसएसपी मुरादाबाद ने कहा कि अलीशा का पोस्टमार्टम प्रॉपर पैनल से होगा। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी कोतवाली सदर को सौंपी गई है। अब आरोपी युवक अमान अंसारी को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मगर, यदि पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती, तो मजिस्ट्रेट के सामने युवती के बयान दर्ज हो सकते थे।