RAIPUR. विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही चल रही है। आज सदन में प्रश्नकाल के दौरान खाद्यान्न योजना में गड़बड़ी के आरोप में सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया।
सत्ता पक्ष के जवाब से असंतुष्ट सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। वहीं, सदन में चर्चा के दौरान I LOVE YOU बोलने से ठहाके भी लगे।
दरअसल, सदन में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को और मंत्री कवासी लखमा को मैं I LOVE YOU कह सकता हूं। इस पर मुख्यमंत्री खड़े होकर बोलने लगे कि अजय जी कल मेरे चेहरे की तारीफ कर रहे थे, आज लखमा को I LOVE YOU बोल रहे हैं। अजय जी शौक बदल गए हैं आपके…। इस दौरान मुख्यमंत्री के हाव-भाव देखकर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।
इसी बीच, बीजेपी विधायक पुन्नूलाल मोहले ने अध्यक्ष से पूछा- मैं यह जानना चाहता हूं कि I LOVE YOU किसे कहा जाता है। इस पर अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि मोहले जी आप तो I LOVE YOU के एक्सपर्ट हैं।
इसी दौरान कांग्रेस विधायक अरुण बोरा ने भी मजाकिया अंदाज में कहा कि अजय जी की उम्र I LOVE YOU बोलने की है क्या… ऐसे में फिर मेरा क्या होगा? इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि आपके दिमाग में अश्लीलता भरी है। इस पर अरुण वोरा ने आपत्ति जताई। साथ ही चंद्राकर ने कहा कि I LOVE YOU हम किसी को भी बोल सकते हैं और इसी के साथ एक बार फिर से सदन ठहाकों से गूंज उठा।
दरअसल, विधानसभा में आज खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि 2022-23 में स्टॉक के सत्यापन के बाद अनियमितता पाए जाने पर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। उनके मुताबिक हाईकोर्ट में 34 याचिकाएं दायर हुईं। हाईकोर्ट के निर्णय के बाद ही स्टॉक वितरण में अनियमितता की सही मात्रा और दोषी व्यक्तियों की अंतिम संख्या का निर्धारण होगा। भगत बोले- डॉक्टर रमन सिंह ने केंद्र को दो चिट्ठी लिखी थी। केंद्र की टीम आई थी। केंद्र की टीम ने कही कोई गड़बड़ी नहीं पाई।