SHAHJAHANPUR. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सामाजिक सद्भाव बिगड़ने से बाल-बाल बचा है। दरअसल, यहां मंदिर के पास मांस के अवशेषों से भरी बोरी को फेंका गया था। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने लगी। पुलिस ने हालात और तनाव को देखते हुए आनन-फानन में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं।
साथ ही लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस स्टेशन के प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने इस मामले में अधिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात थाना कोतवाली अंतर्गत कच्चा कटरा के पास स्थित मंदिर के पास मांस के अवशेषों की एक बोरी मिली थी।
उन्होंने कहा कि लगता है कि इसे निस्तारण के लिए कहीं ले जाया जा रहा था और रास्ते में यह बोरी गिर गई होगी। यह भी संभव है कि किसी ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए बोरी वहां फेंक दी हो। बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करने के साथ ही दोनों पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
एसपी ने आगे बताया कि प्रथम दृष्टया कार्य में लापरवाही बरतने के कारण चौकी प्रभारी जोखन यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद के स्थानीय नेता राजेश अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार रात उन्हें घटना की जानकारी मिली थी। इसके बाद वह मौके पर अपने साथियों के साथ पहुंच गए थे और घटना का विरोध करते हुए उन्होंने रोड जाम कर दी थी।
देखते ही देखते हंगामा बढ़ने लगा, तो पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज लोगों को शांत कराने की कोशिश की। पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपियों की जल्द पहचान कर गिरफ्तार की जाएगी। इसके साथ ही इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। लोगों की नारेबाजी के बीच पुलिस ने मांस की बोरी को वहां से हटावा दिया था।