RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है। आज यहां पुलिस ने एक ऐसे युट्यूबर को गिरफ्तार किया है जिसने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ अपने यूट्यूब पर फर्जी खबर चलाई थी। दरअसल आरोपी ने सीएम हाउस से 2 हजार के नोट बरामद होने की खबर अपने चैनल पर पब्लिश की थी। जिसके बाद NSUI ने यूट्यूबर पर कार्रवाई करने की मांग की थी। आज रायपुर पुलिस ने राजस्थान से यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया है.
इस फर्जी खबर के कारण हुआ गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार यूट्यूब पर राजेंद्र कुमार गोस्वामी RIH News 777 नाम से न्यूज़ चैनल चलता था. उसने 28 मई की रात 09 बजे छत्तीसगढ़ की खबर का एक वीडियो अपलोड किया गया. जिसमें सीएम भूपेश बघेल के घर से 2 हजार के नोटों से भरा होना बताया गया था। इसके आलावा युट्यूबर ने बताया था कि सीएम के घर पर अधिकारियों द्वारा 24 घंटों से पैसों की गिनती चालू है. ये खबर शराब घोटाले से संबंधित देखने को मिली थी। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद NSUI ने कार्रवाई की मांग की थी.
NSUI ने की थी कार्रवाई की मांग
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन रायपुर ज़िला अध्यक्ष शान्तनु झा ने फर्जी खबर के संबंध में सिविल लाइन थाना में FIR दर्ज कर, बताया था कि एक यूट्यूबर द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के खिलाफ फर्जी खबर चलाई जा रही है। यूट्यूबर पर IPC की धारा 504, 505 (1) (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद साइबर की टीम ने यूट्यूबर को गोविंदपुरा जिला जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया।
वहीं रायपुर के साइबर थाना प्रभारी गिरीश तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी खुद का यूट्यूब न्यूज चैनल चलाता है। आरोपी द्वारा सीएम के संबंध में फर्जी खबर चलाया गया था। जिसके बाद साइबर की टीम ने लोकेशन ट्रेस करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को फर्जी खबर चलाने के मामले में जेल भेज दिया गया है।