RAIPUR. भारत के गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कल शाम तट से टकराने के बाद गुजारत का हाल अस्त-व्यस्त हो गया है. गुजरात के अलावा तूफान बिपरजॉय का असर देश के कई राज्यों में दिख रहा है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी बिपरजॉय को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी बिपरजॉय का असर देखने मिलने वाला है।
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार छत्तीसगढ़ में मॉनसून आने में देरी होगी। साथ ही आने वाले 3 दिनों तक लोगों को एक साथ तेज आंधी-तूफ़ान, बिजली और हीट वेव का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर बताया है कि आज से आने वाले अगले 3 दिनों यानी 17 से 19 जून तक लोगों को हीट वेव, तूफ़ान, आंधी और बिजली का एक साथ सामना करना पड़ सकता है. तो वहीं 20 जून को भी तेज तूफ़ान, आंधी और बिजली का सामना लोगों को करना पड़ सकता है. इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.
छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में चलेगा लू
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में लू चलने की आशंका जताई है। साथ ही बताया कि प्रदेश में 18 से 21 जून के बीच मानसून के रफ़्तार में तेजी आएगी। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है.