BHILAI. संगीत की दुनिया में रुचि रखने वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन मौका है। कला-साहित्य अकादमी द्वारा दो दिवसीय “लघु सांगीतिक कार्यशाला” का आयोजन एक से दो जुलाई को भिलाई में आयोजित होने जा रहा है। यह आयोजन भिलाई के एमपी हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसमें संगीत की दुनिया में उभरते कलाकारों को भाग लेने का मौका मिलेगा। जिसमें वॉइस कल्चर एक्सपर्ट अंजना पूरी प्रतिभागियों को संगीत से जुड़ी जानकारी देंगी।
इस कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तथा संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड प्राप्त डॉक्टर अंजना पुरी द्वारा संगीत तथा रंग संगीत के विषय में प्रतिभागियों को जानकारी दी जाएगी। साथ ही भिलाई के समस्त कलाकारों को संगीत तथा विशेष रंग-संगीत के बारे में बताया जाएगा।
कार्यशाला में भिलाई-दुर्ग के वरिष्ठ तथा नए उभरते कलाकारों को भाग लेने का अवसर मिलेगा। यह कार्यशाला दो दिनों तक शाम O6 बजे से लेकर 8.30 बजे के बीच आयोजित होगी। कार्यशाला में मणिमय मुखर्जी तथा सहयोगी चारु श्रीवास्तव एवं श्वेता यादव संयोजक है।