BHILAI. भिलाई सेक्टर 06 सतनाम भवन में रविवार की रात लाखों की चोरी हो गई। दरअसल रविवार की रात यहां शादी समारोह का कार्यक्रम था। इस दौरान यहां बालोद से दंपती पहुंचे थे. तभी वे लोग रिसेप्शन में व्यस्त हो गए और पीछे से उनके बैग में रखे पर्स से सोने चांदी के जेवर चोर ने चुरा ले गया. घटना की शिकायत के बाद भिलाई नगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार आमापारा बालोद निवासी सत्येन्द्र कुमार महिलांग (40) अपनी पत्नी हीरा के साथ शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था। 09 जून को रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया था जिसके चलते सभी सतनाम भवन में ही रुके थे। सत्येन्द्र कुमार भी अपनी पत्नी के साथ यहीं रुका हुआ था। उसने अपना पूरा सामान भवन के एक कमरे में रखा था। वहीं उसकी पत्नी हीरा ने दो जोड़ी कान की लटकन, दो जोड़ी मंगलसूत्र, एक ब्रेसलेट और एक जोड़ी चांदी की पायल व कुछ नगदी अपने हैंड बैग में रखा हुआ था।
रिसेप्शन के बाद वे कमरे में पहुंचे। तब रात में इन लोगों ने ध्यान नहीं दिया लेकिन सुबह जब देखा तो हैंडबैग में रखे जेवर गायब थे। अज्ञात चोर ने रात 10:30 बजे से 02:00 बजे के बीच इस घटना को अंजम दिया। पहले तो सत्येन्द्र कुमार ने आसपास पतासाजी की लेकिन कुछ पता नहीं चला. तब उसने भिलाई नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.