LUCKNOW. लखनऊ की कोर्ट में पेशी के दौरान गैंगस्टर संजय जीवा महेश्वरी की हत्या के आरोपी विजय यादव ने बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि जीवा की हत्या लखनऊ जेल में हुए एक विवाद की वजह से की गई थी। दरअसल, उसने आतिफ नाम के कैदी की दाढ़ी नोच ली थी। इसका बदला लेने के लिए आतिफ ने अपने भाई अशरफ से कहा था।
वह नेपाल में विजय यादव से मिला और बोला कि संजीव जीवा की हत्या कर दो। बदले में 20 लाख रुपये दूंगा। इसके लिए तैयार होने के बाद जब विजय यादव यूपी के बहराइच पहुंचा, तो वहां एक अनजान शख्स ने उसे वारदात में इस्तेमाल करने के लिए अमेरिकी मैग्नम रिवॉल्वर दी थी।
बताया जा रहा है कि रिवॉल्वर इसलिए दी गई थी, ताकि वारदात के दौरान मिस फायर न हो और जीवा के बचने की कोई गुंजाइश न रहे। हालांकि, पुलिस को विजय यादव के इस बयान पर भरोसा नहीं हो रहा है। दरअसल, बताया जा रहा है कि लखनऊ जेल में 4 अतीफ बंद हैं, लेकिन किसी के भाई का नाम असलम नहीं है।
विजय यादव को रिमांड पर लेने की तैयारी
वारदात के बाद विजय यादव को पुलिस ने पकड़ लिया था। इस दौरान वकीलों ने उसकी जमकर पिटाई की थी। इसकी वजह से वह बुरी तरह से घायल हो गया था। लिहाजा, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जेल अधिकारियों ने कहा कि विजय की हालत में सुधार है और जल्द ही उसे जेल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
नेपाल कनेक्शन की भी जांच करेगी पुलिस
इसके साथ ही उसे पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमारे पास बहुत सारे सवाल हैं, इसमें यह भी शामिल है कि उसे पिस्तौल कहां से मिली, किसने उसे संजीव माहेश्वरी को मारने के लिए कहा। इसके अलावा इस सवाल का जवाब भी पता करना है कि वह कितने समय तक नेपाल में रहा और बहराइच से सीमा पार करने के बाद वह किसके संपर्क में आया।