BHILAI. भिलाई नगर में नाबालिग युवती की बहन शनिवार को सेक्टर-6 थाने पहुंची। जहां उसने बताया की उसकी 16 वर्षीय बहन विगत कुछ दिनों से गायब है। इसके साथ ही नाबालिग की बहन ने इस मामले में लव जिहाद और धर्मांतरण की आशंका जताई है।
दरसल, नाबालिग पीड़िता की बहन मुस्कान (21) शनिवार को सेक्टर-6 थाने पहुंची। जहां मुस्कान ने बताया की उसकी छोटी बहन विगत कुछ दिनों से घर से गायब है और घर से निकलते वक्त उसने बताया था कि वह अपनी सहेली के घर जा रही है। कुछ दिन बीतने के बाद जब वह घर नही आई तब घरवालों को आशंका हुई। परिजनों ने उससे संपर्क करने की कोशिस की पर कोई संपर्क नही हो पाया।
बड़ी बहन मुस्कान ने युवती के दोस्तों से पूछताछ शुरू की तो पता चला की वह अपनी एक सहेली के घर है जो की किसी दूसरे संप्रदाय की है। दोस्तों ने बताया की नाबालिग लड़की को सहेली के घर वाले गोद लेने की बात कर रहे है। इस विषय में मुस्कान का आरोप है कि वे लोग उसपर धर्मांतरण करने का दबाव बना रहे है।
हिंदू संगठन भी पहुंचा समर्थन में
इस बीच पीड़िता व उस्के परिवार के समर्थन में हिंदू संगठन व बजरंग दल के लोग भी पहुंचे। उनका कहना है कि यह साफ तौर पर लव जिहाद का मामला है। एक छोटी बच्ची को बहला-फुसला कर उसे गलत काम में सम्मलित की जाने की योजना बनाई गई है। यदि प्रशासन द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही नही की गई तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की पूर्ण जांच के बगैर कुछ भी कहा जाना मुश्किल है। पुलिस फिल्हाल पूरे मामले की जांच कर रही है।