AMBIKAPUR. अंबिकापुर शहर के बीचो बीच संचालित हो रहे स्पा सेंटर पर सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यहां से चार लड़कियों को बरामद किया है। साथ ही यहां जब पुलिस की टीम ने दबिश दी तो यहां लड़कियां लड़कों का मसाज करते हुए पाई गई बिना किसी लाइसेंस के संचालित हो रहे इस स्पा सेंटर के आड़ में मसाज सेंटर में अनैतिक कार्य किए जाने की शिकायत लगातार आ रही थी, लेकिन न तो कोतवाली और न हीं गांधीनगर पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई की यही कारण रहा कि सीएसपी को खुद मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करना पड़ा।
दरअसल, अंबिकापुर के रिंग रोड में नेचुरल वैलनेस थेरेपी सेंटर की आड़ में स्पा सेंटर और मसाज सेंटर का संचालन किया जा रहा था। कई साल से संचालित इस स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य की शिकायतें लगातार शहर में चर्चा का विषय थी मगर कोतवाली पुलिस और ना ही गांधीनगर पुलिस इसे लेकर कोई कार्रवाई कर रही थी ऐसे में प्रशिक्षु आईपीएस अफसर जो कि शहर में सीएसपी के रूप में कार्य कर रहे हैं। स्मृति राजनाला एक विशेष टीम बनाकर यहां दबिश दी पुलिस की टीम जब यहां पर पहुंची तो यहां 4 लड़कियां पाई गई जो कि छत्तीसगढ़ के बाहर के प्रदेश के बताई जा रही हैं। इन लड़कियों के द्वारा न सिर्फ लड़कों के मसाज कराए जाते थे बल्कि अनैतिक कार्यों की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। पुलिस ने जब स्पा सेंटर की पड़ताल की उसके पास किसी भी तरह का वैध लाइसेंस नहीं पाया गया, ऐसे में फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है, लेकिन बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे इस स्पा सेंटर को तत्काल पुलिस ने सील कर दिया है और आगे कार्रवाई की बात कह रही है।
पुलिस का कहना है कि इसकी तहकीकात भी की जाएगी। इसका संचालन किसके द्वारा और बिना लाइसेंस के कैसे किया जा रहा था। पुलिस लड़कियों से भी बयान दर्ज करने की बात कह रही है कि आखिर उनसे किस तरह के काम कराए जा रहे थे फिलहाल शहर में संचालित हो रहे चर्चित स्पा सेंटर पर पुलिस की कार्रवाई से शहर के लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं।