RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने शेष है. ऐसे में सत्तारूढ़ कांग्रेस और 15 सालों तक सत्ता में रह चुकी भाजपा दोनों ही पार्टी अपनी जीत के लिए तमाम तरीके के कोशिश में लगी है. वहीं अब राजनीतिक पार्टियों में नेताओं के दल बदलने और नए सदस्यों के जुड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसी कायश लगाई जा रही है की छत्तीसगढ़ के तीन स्वनामधन्य लोग राजनीति में एंट्री कर सकते है. इनमें सबसे खास बात यह है की ये तीनों ही दिग्ज्ज भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले हैं।
पद्मश्री अनुज शर्मा थामेगें BJP का दामन
ऐसी चर्चा है कि छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त पंथी नर्तक पद्मश्री से सम्मानित डॉ. राधेश्याम बारले, हाल ही में IPS की नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले नीलकंठ टेकाम और छत्तीसगढ़ी सिनेमा के मशहूर अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
तीनों को चुनावी मैदान में उतार सकती है बीजेपी
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए तीनों दिग्गजों के आने से भाजपा को बड़ा फायदा नज़र आ रहा है. BJP पार्टी इन तीनों लोगों को ही विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बना सकती है। ऐसी चर्चा है कि भाजपा पद्मश्री अनुज शर्मा को आने वाले विधानसभा चुनाव में बलौदाबाजार सीट से उतार सकती है। बता दें अनुज शर्मा बलौदाबाजार जिले के ही रहने वाले है और अभिनेता होने की वजह से उनकी लोकप्रियता भी काफी अधिक है। वहीं आईएएस नीलकंठ टेकाम केशकाल से ताल्लुक रखते हैं. यहां से उनकी दावेदारी पर बीजेपी को फायदे की उम्मीद है. इसके अलावा पद्मश्री बारले पाटन से लेकर दुर्ग जिले के किसी भी सीट पर फीट बैठते नजर आ रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार एकात्म परिसर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह , वरिष्ठ भाजपा नेता विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, विजय शर्मा समेत वरिष्ठ नेता की मौजगी में तीनों भाजपा में शामिल होगे।