KANKER. कांकेर के शिवनगर स्थित दत्तक ग्रहण केंद्र में बच्ची को बेदम पीटने वाली महिला सीमा द्विवेदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। संस्था की समन्वयक सीमा द्विवेदी का एक मासूम बच्ची से मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस खबर के मीडिया में आने के बाद महिला पर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी कांकेर चंद्रशेखर मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है चंद्रशेखर मिश्रा पर शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा है। वहीं कांकेर कलेक्टर ने दत्तक एजेंसी को निलंबित किया दिया है और आरोपी समन्वयक सीमा द्विवेदी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि कांकेर का ये वीडियो शिवनगर के दत्तक ग्रहण केंद्र का है, और ये बेरहम महिला वहां की प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी है। मां-बाप के ठुकराए जाने के बाद जिन्हें बच्चों को पालने की जिम्मेदारी दी जाती है। वही लोग जब हैवान बन जाते हैं तो सिस्टम पर सवाल उठना जायज है। इस वीडियो में महिला पहले एक बच्चे की पिटाई करती है, और फिर दूसरी बच्ची की भी पिटाई करने लगती है। सीमा द्विवेदी ने बच्ची को पहले हाथ से मारा फिर बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। जमीन पर गिरी बच्ची को दोबारा खड़ा किया और फिर बांह पकड़कर पलंग पर पटक दिया। बच्ची चीखती चिल्लाती है, रोने लगती है लेकिन मैनेजर को तरस आना तो दूर, उसकी और पिटाई करने लगती है।
महिला की दबंगई तो ऐसी रही कि दो आया वहां से गुजरती हैं, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं होती कि बच्चों के साथ हो रही बर्बरता को रोक सकें। जब ये सब हो रहा था, उसी बीच एक दूसरी बच्ची वहां पहुंच गई तो मैनेजर महिला उसे पास बुलाकर सवाल जवाब करने लगती है। फिर बाल पकड़कर उसकी भी पिटाई शुरू कर देती है। बच्ची गिरती है तो उसे उठाकर पलंग पर लेटा कर पीटती है। इसके बाद भी मैनेजर का गुस्सा शांत नहीं होता है तो वह दोनों से गाली-गलौज करने लगती है। यहां काम करने वालों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह सब दत्तक ग्रहण केंद्र में आम बात है। बच्चे डरे सहमे रहते हैं। किसी कर्मचारी ने विरोध किया तो उसे बिना किसी कारण काम से हटा दिया जाता है। निकाले गए सभी कर्मचारियों की सूची बनाकर जांच की जाए तो दत्तक ग्रहण के अंदर चल रही ऐसी प्रताड़ना का पूरा सच उजागर हो जाएगा।