BHILAI. भिलाई में डेढ़ साल पहले आत्महत्या करने वाली नाबालिग का गुनहगार दुर्ग पुलिस ने दबोच लिया है। शातिर प्रेमी को नाबालिग के अलावा परिवार का कोई सदस्य नहीं जानता था, इसी का फायदा उठाकर प्रेमी डेढ़ साल तक बचता रहा। प्रेमी का सुराग लड़की के मोबाइल फोन की जांच करने पर मिला। इसके बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से राजा नाम के युवक को दबोच लिया। युवक भिलाई में पढ़ाई करने आया था।
प्रशिक्षु IPS निखिल राखेजा ने बताया कि जलाराम चौक नेवई भाठा निवासी मोना जागडे नाम की युवती ने करीब डेढ़ साल पहले आत्महत्या कर ली थी। युवती ने खुदकुशी क्यों की, इसकी जानकारी तत्काल नहीं लग सकी। जब पुलिस ने मृतका के मोबाइल की जांच की तो पता चला कि मोबाइल नंबर 6386244707 से युवती को कुछ ऐसे मैसेज आए हैं, जो युवती की आत्महत्या की वजह हो सकते हैं। दुर्ग पुलिस के साइबर सेल ने जब इस मोबाइल नंबर की खोजबीन शुरू की तो वह बंद मिला।
इसके बाद मोबाइल फोन की खोजबीन शुरू की गई। इससे पुलिस को पता चला कि जिस मोबाइल फोन से युवती को मैसेज किए गए हैं, वह अब उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक्टिव है। इस पर दुर्ग पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, संजय ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व निखिल रखेचा नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश में एक टीम तैयार की गई। इस टीम को जांच के लिए ललितपुर रवाना किया गया। पुलिस की टीम ललितपुर पहुंची और मोबाइल धारक के टावर लोकेशन के आधार पर आरोपी तक पहुंच गई। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम राजा सिंह उर्फ राजा पिता देवेन्द्र सिंह उम्र 19 वर्ष साकिन राम नगर वीआईपी मोटर्स के पीछे ललितपुर जिला ललितपुर है।
प्रेमिका से छुटकारा चाहता था युवक
युवक से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि, उसने अपनी प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए व्हाट्सप्प के माध्यम से उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया। इसके साथ ही युवक ने बताया कि जब उसे पता चला कि युवती ने वाकई आत्महत्या कर ली है तो वह भागकर ललितपुर आ गया।
फेसबुक के माध्यम से हुई थी दोस्ती
गिरफ्तार किया गया 19 वर्षीय युवक राजा पढ़ाई के सिलसिले में भिलाई आया था। युवक उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले का ही निवासी है जो भिलाई-3 हथखोज में रहता था। इस दौरान फेसबुक के माध्यम से उसकी युवती से पहचान हुई और दोनों में बातचीत शुरू हो गई। पुलिस के अनुसार युवक ने स्वीकारा कि उसने ही नाबालिग लड़की को आत्महत्या करने पर मजबूर किया था ताकि उससे छुटकारा मिल जाये। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।