BHILAI. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भिलाई में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के जरिए सैंकड़ों युवाओं को सीधी भर्ती के जरिए नौकरी मिलेगी। दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने भिलाई में IT सेक्टर में हो रहे विकास के चलते बीपीओ कॉल सेंटर खोलने का फैसला किया है। इसमें काम करने वालों का सिलेक्शन आज यानि 01 जून 2023 को मंगल भवन खुर्सीपार में सुबह 11:00 बजे से वॉक इन इंटरव्यू के जरिए किया गया।
ये भर्ती टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूशन संस्था द्वारा की जा रही है। इसमें प्रत्येक वर्ग के युवाओं को चयनित होने का समान अवसर मिलेगा। एक ओर राज्य सरकार जहां बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देकर अपना वादा पूरा कर रही है। तो वहीं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के नेतृत्व में भिलाई लगातार आईटी सेक्टर में विकास कर रहा है। जिसके चलते युवकों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। इस वॉक इन इंटरव्यू में 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर रहे युवा हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा उन्हें बेसिक कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए। साथ ही उन्हें हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में लेखन व वार्तालाप की अच्छी समझ होनी चाहिए।
युवाओं ने जताया विधायक यादव का आभार
इस अवसर पर युवाओं ने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को आभार व्यक्त किया और कहा यादव बहुत अच्छे नेता है, इन्होने युवाओं लिए इतना अच्छा कॉन्सेप्ट लाया जिसमें लाखों युवाओं को रोजगार पानें का मौका मिला।