INDORE. चंद्रमा तुला राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 14:12 बजे से 15:53 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 29 जून का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को पॉजिटिव वातावरण मिलेगा एवं सोशल मीडिया से जुड़ने का प्रयास करेंगे जहां आपका नाम बढ़ेगा। पति पत्नी के रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे एवं घर का माहौल अच्छा बनेगा। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 6
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों की स्थिति अच्छी है तथा वर्तमान का समय भी अच्छा चल रहा है, जिसमें आप बड़े इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तथा पुराने व्यापारियों को साथ में लेकर कोई बड़ा काम कर सकते हैं, जिससे आर्थिक लाभ होगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग एवं शुभ अंक 5
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए तथा किसी बड़े काम को करने से पूर्व सही योजना बनानी चाहिए उचित रहेगा। आर्थिक मामलों में थोड़ी परेशानी आ सकती है तथा किसी पुराने मित्रों से कर्ज ले सकते हैं। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 7
कर्क – कर्क राशि के जातकों का स्वास्थ्य ठीक हो सकता है। चल रही बीमारी से भी निजात प्राप्त हो सकता है। आज मानसिक टेंशन काफी मात्रा में दूर होगा तथा घर का माहौल ठीक होने से मन प्रसन्न रहेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 2
सिंह – सिंह राशि के जातकों की भेंट अपने भाई बहनों से होगी, प्रेम बढ़ेगा। प्रॉपर्टी संबंधी बंटवारे को लेकर अच्छा रिजल्ट सामने आएंगे तथा कोई प्रॉपर्टी खरीद भी सकते हैं। आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गृह एवं शुभ अंक 8
कन्या – कन्या राशि के जातकों को बड़े इन्वेस्टमेंट के लिए रुकना चाहिए तथा अपने निजी काम में किसी का दखल होने से उसे रोकना चाहिए। पति-पत्नी की बातें किसी अन्य व्यक्ति से शेयर ना करें अन्यथा कोई बड़ा विवाद हो सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 9
तुला – तुला राशि के जातकों के ऊपर कोई कुठाराघात हो सकता है तथा किसी विश्वसनीय व्यक्ति से धोखा मिल सकता है सावधान रहें। जीवनसाथी की तलाश को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते हैं एवं किसी एकांत स्थान पर जा सकते हैं। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 4
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को अपने किसी विश्वसनीय व्यक्ति को बाहर भेजना चाहिए और न अपना राज बताना चाहिए। किसी पुराने मित्र के द्वारा आपके लिए आर्थिक सहायता होगी इसे व्यापार व्यवसाय डूबने से बचेगा। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 3
धनु – धनु राशि के जातक कोई वाहन खरीद सकते हैं एवं अपने पुरानी समस्याओं के निदान के लिए लंबी दूरी की यात्राएं कर सकते हैं जो लाभकारी सिद्ध होंगी तथा आपके अंदर ऊर्जा का संचार कर देंगी। ओम हनुमते नमः का जप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 3
मकर – मकर राशि के जातक अपने किसी निजी काम के लिए बाहर जा सकते हैं तथा अपने बॉस के साथ अधिक समय बिता सकते हैं। अपने द्वारा लिया गया कर्ज थोड़ा परेशान कर सकता है तथा आपसी मतभेद बढ़ा सकता है। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभ अंक 7
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को अपने किसी पुराने व्यक्ति या व्यापारी से मुलाकात होगी, जिससे आप कोई नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं। बड़ी गाड़ी खरीदने के योग हैं जो आपको व्यापार में मददगार साबित होगी। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 5
मीन – मीन राशि के जातकों को किसी भी परिस्थिति में घबराना नहीं चाहिए तथा हर परिस्थिति का सही तरीके से सामना करना चाहिए। किसी महिला साथी का सहयोग ठीक साबित होगा। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 1