INDORE. चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 09:04 बजे से 10:45 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 10 जून का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातक किसी पॉलिसी या मेडिकल में अपना पैसा लगा सकते हैं तथा अपने पैसों को सुरक्षित रखने का विचार कर सकते हैं जो आप के लिए लाभकारी रहेगा। विद्यार्थियों के लिए भी आज का दिन शुभ माना जाएगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 9
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को आज किसी व्यवस्थित कार्यकारिणी एवं कार्यप्रणाली से जुड़ना चाहिए। सामाजिक संस्थाओं में आगे आना चाहिए, जिससे आपके व्यापार में वृद्धि हो सके तथा आपकी पहचान बन सके। अपने कार्य क्षमता को बढ़ाना भी आपके लिए लाभकारी रहेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग बैंगनी एवं शुभ अंक 6
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को नए मित्रों की मदद करनी चाहिए तथा पदोन्नति के लिए अपने कर्मचारियों से एवं अपने बॉस से अच्छे संबंध बनाने चाहिए अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे एवं आपका मनोबल भी बढ़ेगा। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 5
कर्क – कर्क राशि के जातकों को अपने परिजनों से मिलने का समय मिलेगा तथा परिवार के साथ लंबी दूरी की यात्रा भी कर सकते हैं। मन में चल रहे सवालों के जवाब मिलने से मन प्रसन्न रहेगा तथा व्याकुलता समाप्ति होगी। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 1
सिंह – सिंह राशि के जातकों को अपने जीवनसाथी के विचारों के साथ आगे बढ़ना चाहिए तथा उसका सम्मान करना चाहिए लाभ मिलेगा। पति पत्नी के संबंध सुधरेंगे तथा पुराने चल रहे तलाक के केस में विराम होगा। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 3
कन्या – कन्या राशि के जातकों को अपने धन संपत्ति का ध्यान रखना चाहिए तथा किसी प्रकार के नगदी अपने घर में नहीं रखना चाहिए सावधान रहें। परिवार के सदस्यों से अच्छे व्यवहार करें या प्रॉपर्टी संबंधी विचारों को थोड़ा विराम दे तो अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 2
तुला – तुला राशि के जातकों को आज अधिक व्यस्तता के कारण जरूरी काम छूटेंगे तथा नजदीकी मित्रों से भी मेल मिलाप का समय नहीं मिलेगा। जमीन जायदाद को लेकर सगे संबंधियों में थोड़ी तकरार हो सकती है परंतु शाम होते-होते 16 बनेगी। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभ अंक 4
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को नए मित्र बनाने चाहिए तथा उनके साथ काम भी करना चाहिए। नए व्यक्तियों के साथ काम करने से आपका मनोबल बढ़ेगा तथा नई व्यवस्थाओं में जुड़ेंगे एवं नए विचारों के साथ आगे बढ़ेंगे। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 8
धनु – धनु राशि के जातकों को व्यवस्थित अपनी आर्थिक योजना बनानी चाहिए तथा व्यापार व्यवसाय की वृद्धि के लिए काम करना चाहिए अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों के लिए उच्च पद पर आसीन होने के योग हैं तथा नए प्रोजेक्ट मिलने के भी योग बनेंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 7
मकर – मकर राशि के जातकों को आज संतुलित जीवनचर्या से दूरी बनानी चाहिए तथा खान-पान का ध्यान रखना चाहिए उचित रहेगा। सामाजिक एवं पारिवारिक स्थिति सुधरेगी तथा आर्थिक मदद मिलने के योग रहेंगे। ओम राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 3
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को घर के वरिष्ठ सदस्यों का मान सम्मान करना चाहिए तथा उनसे मार्गदर्शन भी लेना चाहिए, जिससे व्यापार व्यवसाय में वृद्धि होगी तथा अनुभवी व्यक्तियों के साथ जुड़ने से भविष्य की योजनाएं सुदृण बनेगी। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 5
मीन – मीन राशि के जातकों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी चाहिए तथा मौसम के अनुरूप अपने दिनचर्या भी बनानी चाहिए उचित रहेगा। सफल होने के लिए अत्यधिक मेहनत आपके लिए लाभकारी रहेगी। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभांक 2
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।