TIRANDAJ.COM. सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति जिला दुर्ग (छ.ग.) के अंतर्गत संविदा पदों पर भर्ती निकली हैं। इन पदों पर 10वीं,12वीं पास अभ्यार्थी आज से 21 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
निर्धारित पदों की संख्या
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग (छ.ग.) में कुल 219 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिनमें नर्सिंग ऑफिसर के 11 पद, लेबोरेटरी तकनीशियन के 04 पद, प्रोग्राम एसोसिएट का 01 पद, सपोर्ट स्टॉफ ( हाउस कीपिंग सपोर्ट स्टॉफ ) का 01 पद, जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के 04 पद, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के 03 पद, सायकोलॉजिस्ट का 01 पद, सोशल वर्कर का 01 पद, सेकेट्रियल असिस्टेंट एन.एम.एच.पी. के 02 पद, अटेन्डेंट – वार्ड असिस्टेंट के 04 पद, डेंटल असिस्टेंट के 02 पद, फार्मासिस्ट का 01 पद, टी.बी.एच.व्ही के 02 पद, एस.टी.एस.के 02 पद, हेल्थ एंड वेलनेस सेण्टर संगवारी 1 का 01 पद, हेल्थ एंड वेलनेस सेण्टर संगवारी 2 का 01 पद, पियर सपोर्टर का 01 पद, ए.एन.एम. के 05 पद, लेबोरेटरी तकनीशियन NUHM का 01 पद, फार्मासिस्ट NUHM का 01 पद, नर्सिंग ऑफिसर NUHM के 04 पद, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट NUHM के 02 पद, फिजिओथेरेपिस्ट NUHM के 02 पद, सिटी अकाउंटेंट NUHM का 01 पद, नर्सिंग ऑफिसर 15वे वित्त के 38 पद, एम.पी.डब्लू 15वे वित्त के 38 पद, जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट 15वे वित्त के 47 पद, क्लास 415वे वित्त के 38 पद हैं।
शैक्षणिक योग्यताएं
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग (छ.ग.) में उम्मीदवारों को 10वीं,12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण मान्यता प्राप्त संस्था से होना, साथ ही सम्बंधित विषय में डिप्लोमा / डिग्री की उपाधि होना अनिवार्य है।
इतनी होगी आयु सीमा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग (छ.ग.) में भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक तय की गई है।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को रंगीन आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो, 10वीं \ 12वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है।
ऐसे होगा चयन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग (छ.ग.) भर्ती में उम्मीदवारों का चयन, आवेदन की स्क्रीनिंग, मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती में चयनित होने पर उम्मीदवारों को प्रतिमाह 8,800 रुपए से लेकर 31,500 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। भर्ती प्रक्रिया सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग (छ.ग.) के विभागीय वेबसाइट https://durg.gov.in/ पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले वन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://durg.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें। मांगी गई जानकारी को भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें, इन सब के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदन पत्र जमा करने का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।